New Update
Rohit Sharma: हर साल आईपीएल में युवा खिलाड़ी उम्दा प्रदर्शन कर भारतीय टीम में अपनी जगह को सुनिश्चित करते हैं. बीते साल आईपीएल 2023 में यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह जैसे हुनहार खिलाड़ी मिले, जिन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम से खेलने का मौका मिला और इन खिलाड़ियों ने इंटरनेशल प्रारूप में अपनी गहरी छाप भी छोड़ी.
लेकिन इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में, जो हर साल आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करता है, लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma)इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में बहुत कम ही मौके देते हैं.
Rohit Sharma देते हैं कम मौके!
- हम बात कर रहे हैं राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन (Sanju Samson)की, जो लगभग हर साल अपने बल्ले से खूब रन बनाते हैं.
- इसके बावजूद उन्हें भारतीय टीम में पर्याप्त मौका नहीं मिल पाता है. उन्होंने साल 2015 में भारत के लिए पहली बार डेब्यू किया था.
- लेकिन उन्हें अब तक भारत के किसी भी फ़ॉर्मेट में स्थाई मौका नहीं दिया गया है. संजू को दूसरा धोनी भी माना जाता है
- क्योंकि बतौर विकेटकीपर गेंदबाजों के साथ अच्छा तालमेल बनाने में सक्षम है.
- साथ ही धोनी की तरह मैदान पर शांत रहकर अपनी रणनीति को अंजाम देते हैं. इसके अलावा वे पूर्व कप्तान की तरह ही विस्फोटक बल्लेबाज़ी करने के लिए जाने जाते हैं.
- हाल ही में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में शतक भी जमाया था. इसके बाद भी रोहित ने उनकी जगह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में ध्रुव जुरेल पर भरोसा जताया.
आईपीएल 2024 में चला बल्ला
- आईपीएल 2024 में भी उन्होंने अपने पहले मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम की ओर से अर्धशतक जमा दिया.
- सलामी बल्लेबाज़ों के आउट होने के बाद संजू ने मोर्चा संभाला और बेहतरीन पारी का मुज़ायरा पेश किया.
- उन्होंने नाबाद 52 गेंद में 82 रनों की पारी खेली थी, जिसमें संजू ने 6 गगनचुंबी छक्के के अलावा 3 चौके अपने नाम किए थे.
- इस दौरान उन्होंने 157.69 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लबाज़ी की थी. वे पिछले कई सालों से राजस्थान के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं.
साल 2021 से शानदार आंकड़ा
- आईपीएल 2021 में संजू सैमसन ने 14 मैच में 40.33 की औसत के साथ 484 रनों को अपने नाम किया, जिसमें 1 शतक के आलावा 2 अर्धशतक शामिल है.
- वहीं साल 2022 में भी उन्होंने खेले गए 17 मैच में 28.63 की औसत के साथ 458 रन बनाए थे.
- वहीं आईपीएल 2023 में भी उनके बल्ले से खेले गए 14 मैच में 30.17 की औसत के साथ 362 रन निकले थे.
ये भी पढ़ें: रियान पराग ने फिफ्टी ठोक इन 3 ऑलराउंडर का बर्बाद कर दिया करियर!, जल्द टीम इंडिया में चयनकर्ता दे सकते हैं डेब्यू