टीम इंडिया को मिला एमएस धोनी से भी खतरनाक फिनिशर, हर मैच में बल्ले से मचा रहा है कोहराम, अगरकर भी हुए इंप्रेस

Published - 25 Oct 2023, 08:16 AM

Team India got a dangerous finisher like MS Dhoni

MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम में जब भी बेहतरीन फिनिशर की बात होती है तो सबसे पहला नाम पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का आता है. धोनी ने अपने करियर में न जाने कितने फंसे हुए और मुश्किल मैचों में अंत तक बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत दिलाई है लेकिन इस खिलाड़ी के संन्यास के बाद टीम इंडिया अभी तक उनका विकल्प नहीं ढूंढ सकी है. विश्व कप 2023 में भी सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी को सिर्फ इस आधार पर रखा गया है कि वे आक्रामक बल्लेबाजी कर सकते हैं. मैच फिनिश कर देंगे वो भी वनडे ये देखना अभी बाकी है. खैर, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से भारत को अगला फिनिशर मिल सकता है.

तूफानी पारियों से विपक्षी टीम के लिए बना खतरा

Sanju Samson
Sanju Samson

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे हैं जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं. वो हैं भारतीय क्रिकेट का जाना माना नाम संजू सैमसन (Sanju Samson) . विश्व कप 2023 से नजर अंदाज किया गया यह विस्फोटक बल्लेबाज सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल टीम की कप्तानी कर रहा है और विपक्षी टीमों के लिए काल बन चुका है. सैमसन लगातार मैचों में चंडीगढ़ और ओड़िशा के खिलाफ अर्धशतक जड़ते हुए अपनी टीम को जीत दिला चुके हैं. चंडीगढ़ के खिलाफ उनके बल्ले से 32 गेंदों में 52 जबकि ओड़िशा के खिलाफ 32 गेंदों में 55 रन निकले.

टीम इंडिया से लगातार किए जा रहे हैं नजरअंदाज

Sanju Samson
Sanju Samson

संजू सैमसन (Sanju Samson) एक ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जिन्हें भारतीय टीम ने कभी भी उनकी क्षमता को साबित करने का पर्याप्त मौका नहीं दिया. कुछ मैचों के लिए टीम में रखा जाता है और फिर बाहर कर दिया जाता है. IPL नहीं होता तो शायद सैमसन का नाम इतना बड़ा कभी नहीं होता. एमएस धोनी (MS Dhoni) के संन्यास के बाद भारतीय टीम के पास मौका था सैमसन को टीम में शामिल करने और उन्हें उनकी क्षमता को साबित करने का मौका देने का. केरल का ये खिलाड़ी भी धोनी की तरह ही बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज है लेकिन उन्हें कभी मौका नहीं दिया गया.

टीम इंडिया के बेस्ट फिनिशर बन सकते हैं संजू

Sanju Samson (14)
Sanju Samson

एशिया कप से पहले माना जा रहा था कि संजू सैमसन (Sanju Samson) एशिया कप और विश्व कप 2023 में टीम इंडिया की प्लेइंग XI में शामिल होंगे और बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलेंगे. माना जा रहा था कि वे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. खराब औसत के बावजूद सूर्यकुमार यादव को मौका मिला लेकिन सैमसन को नहीं दिया गया.

पिछले 8 सालों में इस खिलाड़ी को जितना नजरअंदाज किया गया है उसकी अपेक्षा कुछ मौके दिए गए होते ते हमारे पास एमएस धोनी (MS Dhoni) जैसा खिलाड़ी टीम इंडिया में आज बेस्ट फिनिशर के रुप में मौजूद होता.

ये भी पढ़ें- ग्लेन मैक्सवेल को RCB ने अचानक किया रिलीज, इन 6 खिलाड़ियों को भी निकाल फेंका फ्रेंचाइजी से बाहर!

Tagged:

MS Dhoni team india Sanju Samson
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.