New Update
संजू सैमसन (Sanju Samson) ने साल 2015 में भारतीय टीम का पहली बार प्रतिनिधित्व किया था. अपने 9 साल के करियर में संजू अब तक अपनी जगह टीम इंडिया में स्थाई नहीं कर पाए हैं. कई बार उन्हें मौका नहीं मिलता है तो कई बार वो समय पर अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहते हैं. हालांकि श्रीलंका के खिलाफ उन्हें खेली जाने वाली टी-20 सीरीज़ के लिए चुना गया है, लेकिन वो बड़ी वजह से मैच से बाहर हो सकते हैं.
Sanju Samson पर संशय
- श्रीलंका के खिलाफ दौरे का आगाज़ टी-20 सीरीज़ के साथ होगा. पहला मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा, जबकि वनडे सीरीज़ का पहला मैच 2 अगस्त से खेला जाना है.
- वनडे सीरीज़ के लिए संजू को टीम से बाहर रखा गया है, जबकि टी-20 टीम में उन्हें चुना गया है, लेकिन कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण संजू को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है. ऐसे में उन्हें मौका मिलने की उम्मीद न के बराबर है.
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
- अजीत अगरकर ने श्रीलंका के खिलाफ खेली खेली जाने वाली टी-20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में संजू के अलावा ऋषभ पंत को भी शामिल किया है.
- ऐसे में पंत को बतौर विकेटकीपर खेलने का मौका संजू से पहले मिलेगा. रोहित शर्मा ने पंत को विश्व कप 2024 में भी सभी मुकाबले की अंतिम एकादश में शामिल किया था.
- लेकिन संजू को मौका नहीं मिला था. ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव भी संजू की जगह पंत को मौका देना चाहेंगे. पंत शानदार फॉर्म में भी है. विश्व कप 2024 में उन्होंने अपने बल्ले से कई शानदार पारियां भी खेली थी.
संजू भी लय में
- विश्व कप 2024 के बाद संजू को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टी-20 सीरीज़ के आखिरी तीन मुकाबले के लिए भारतीय दल में शामिल किया गया था.
- अपने पहले मुकाबले में संजू को बल्लेबाज़ी करने का अधिक मौका नहीं मिला, जबकि दूसरे मैच में भी संजू को बल्लेबाज़ी नहीं आई. लेकिन तीसरे मुकाबले में उन्होंने कमाल का अर्धशतक जमाया.
- संजू ने तीसरे मैच में ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली थी. उन्होंने 58 रन बनाए थे.
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.
ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में छोटे युवराज सिंह को मिलेगा मौका, हार्दिक पंड्या ने बर्बाद करने में नहीं छोड़ी कोई कसर