Sanju Samson: टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच 7 विकेट से जीत लिया। इस मैच में संजू सैमसन ने भारत के लिए ओपनिंग बल्लेबाज की जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने फॉर्म में शानदार वापसी करते हुए सेलेक्टर्स का दिल जीत लिया है। बैटिंग से पहले उन्होंने शानदार विकेटकीपिंग का भी मुजायरा पेश किया।
संजू ने बांग्लादेश के खिलाफ महज 29 रन की पारी खेली। लेकिन उनकी इस पारी ने टीम मैनेजमेंट का भरोसा जीत लिया। उनकी ये इनिंग उनके करियर को बचाने के लिए तो मददगार साबित हो सकती है लेकिन इस विकेटकीपर बल्लेबाज की टीम इंडिया में वापसी की बची खुची उम्मीदें अब खत्म होती नजर आ रही हैं।
Sanju Samson के शानदार प्रदर्शन ने बर्बाद कर दिया विकेटकीपर इस का करियर!
आपको बता दें कि संजू सैमसन (Sanju Samson) ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में 19 गेंदों का सामना किया और 152 की स्ट्राइक रेट से 29 रन बनाए। यहां उनके बल्ले से 6 चौके देखने को मिले। साथ ही विकेट के पीछे भी उनका कमाल देखने को मिला। संजू का यह प्रदर्शन ईशान किशन के लिए खतरे की घंटी है।
दरसअल किशन घरेलू क्रिकेट को नजरअंदाज करने के कारण लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने की अपनी गलती सुधारी और दलीप ट्रॉफी के साथ-साथ बुची बाबू टूर्नामेंट भी खेला।
ईशान किशन की टीम में वापसी मुश्किल
ईशान किशन ने दोनों टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया। उम्मीद थी कि ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में ईशान को मौका मिल सकता है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उनकी जगह संजू सैमसन (Sanju Samson) और जितेश शर्मा को विकेटकीपर के तौर पर मौका मिला। संजू ने मौके मिलते ही इसका फायदा उठाया और लंबे समय के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह भी पक्की कर ली है, जिससे ईशान की वापसी टीम इंडिया में वापसी में देरी हो सकती है।
अब भारत की जर्सी में खेलते नहीं नजर आएंगे ईशान!
गौरतलब है कि फिलहाल टी20 के लिए टीम इंडिया में संजू सैमसन (Sanju Samson) और ऋषभ पंत विकेटकीपर हैं। पंत फिलहाल आराम पर हैं और संजू टी20 में दूसरी पसंद हैं, इसलिए उन्हें मौका मिला। लेकिन अगर वह अपने प्रदर्शन में सुधार करते हैं और लगातार अच्छा खेल दिखाते हैं तो भारतीय टीम को उनसे फायदा हो सकता है। साथ ही अगर ईशान किशन की बात करें तो उन्हें फिलहाल किसी भी सीरीज में मौका मिलता नहीं दिख रहा है।
ये भी पढ़ें: Mayank Yadav के डेब्यू से टूटा इस गेंदबाज के वापसी का सपना, अब हमेशा के लिए बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे