बार-बार टीम इंडिया में नजरअंदाज किये जाने पर भड़के संजू सैमसन, बोले- अब बुलाएंगे तो भी मैं...

author-image
Nishant Kumar
New Update
Sanju Samson , ODI World Cup ,team india

Sanju Samson: केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन टीम इंडिया में नहीं चुने जाने को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ संपन्न वनडे सीरीज में उनका चयन नहीं हुआ था। उनका चयन न किए जाने का कारण समझ में आता था। क्योंकि संजू ने भारत के लिए आखिरी वनडे में शतक लगाया था। लेकिन इसके बावजूद उनका वनडे सीरीज में चयन नहीं हुआ। सिर्फ इसी सीरीज में नहीं बल्कि संजू के साथ ऐसा काफी समय से हो रहा है। अब केरल के खिलाड़ी ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने क्या कहा है?

टीम इंडिया में नहीं चुने जाने पर Sanju Samson ने तोड़ी चुप्पी

  • केरल प्रीमियर लीग के लॉन्च प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने हिस्सा लिया।
  • इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे कई सवाल पूछे गए, जब टीम इंडिया में उनके चयन की प्रक्रिया के बारे में सवाल पूछा गया तो विकेटकीपर ने बेहद सकारात्मक जवाब दिया।
  • पत्रकार ने बल्लेबाज से पूछा कि आपने साउथ अफ्रीका में शतक लगाया था लेकिन आपको श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम से बाहर कर दिया गया। आप वनडे विश्व कप के साल में टी20 खेल रहे हैं और टी20 विश्व कप के साल में वनडे खेल रहे हैं। चयन पर आपके क्या विचार हैं?

"अगर वे मुझे खेलने के लिए बुलाते हैं"- संजू

इसका जवाब देते हुए संजू सैमसन (Sanju Samson) ने बेहद सकारात्मक अंदाज में कहा, "जब वे मुझे खेलने के लिए बुलाते हैं, तो मैं जाकर खेलता हूं। अगर नहीं, तो कोई बात नहीं। मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचता। टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है, इसलिए कोई दिक्कत नहीं है। मैं सकारात्मक रहना पसंद करता हूं और उस पर ध्यान केंद्रित करता हूं, जिस पर मेरा नियंत्रण है।"

संजू के साथ लंबे समय से ऐसा व्यवहार किया जा रहा

  • गौरतलब है कि संजू सैमसन (Sanju Samson) को पिछले साल वनडे विश्व कप टीम का दावेदार माना जा रहा था।
  • क्योंकि वे लंबे समय से वनडे टीम में मैच खेल रहे थे। लेकिन जैसे ही वनडे विश्व कप आया, उन्हें टी20 में मौका मिलना शुरू हो गया।
  • हालांकि, जब टी20 विश्व कप 2024 आया, तो उन्हें टी20 टीम में मौका जरूर दिया गया। लेकिन वे एक बार भी प्लेइंग 11 में जगह नहीं बना पाए। उनकी जगह ऋषभ पंत खेले।
  • इसी तरह अब वनडे फॉर्मेट वाला चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट अगले साल खेला जाएगा, इसलिए संजू को टी20 टीम में मौके दिए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 20 पारियों में बनाएगा जीरो फिर भी नहीं होगा बाहर, गौतम गंभीर के राज में इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत

team india Sanju Samson ODI World Cup 2027