"ये काम उसका था", RCB के खिलाफ हारकर तिलमिलाए संजू सैमसन, अपने सबसे बड़े मैच विनर को जमकर सुनाई खरी-खोटी

author-image
Lokesh Sharma
New Update
RCB के खिलाफ हारकर तिलमिलाए संजू सैमसन, अपने सबसे बड़े मैच विनर को जमकर सुनाई खरी-खोटी

संजू सैमसन: आईपीएल 2023 का 32वां मुकाबला रॉयल चैलेजर्स बेंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के बीच खेला गया। यह मुकाबला बेंगलूरू के हॉमग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में बेंगलोर की टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में 7 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही किंग कोहली इस सीजन में अपनी कप्तानी में दूसरी जीत दिलाने में कामयाब रहे। लेकिन, इस हार से राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन काफी ज्यादा निराश नजर आ रहे है। उन्होंने अपनी टीम के खिलाड़ी की खबर लेते हुए मैच के बाद प्रजेंटेशन में एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

हैटमायर की वज से हारे हम- संजू सैमसन

publive-image

राजस्थान के दो बायें हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पाडिक्कल और यशस्वी जायसवाल ने शानदार साझेदारी कर टीम के लिए एक मजबूती स्थिति बना दी थी। लेकिन, उनकी टीम इस अच्छी शुरूआत को जीत में तब्दील नहीं कर सके। आरसीबी ने राजस्थान को 7 रनो से हराया। इस हार के बाद संजू सैमसन ने हैटमायर को लेकर कहा कि,

"मुझे लगता है कि जब आप इस मैदान पर खेल रहे होते हैं तो 10, 12,13 रन एक ओवर में पीछा करने योग्य होते हैं। यह गति प्राप्त करने के बारे में है, आम तौर पर, हेट्टी हमारे लिए करता है, लेकिन उसके पास एक ऑफ-डे था, एक शॉट यहां और वहां हमारे लिए करता है। सोच बदलती रहती है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि विकेट कैसा खेलता है, हम उस समय पर फैसला करते हैं जब विकेट गिरता है। अश्विन ने अपने अनुभव के साथ पिछले कुछ मैचों में दबाव के क्षणों में अच्छा प्रदर्शन किया है।"

संजू सैमसन ने पढ़े  आर अश्विन के नाम के कसीदे

publive-image

इस मुकाबले के अंतिम ओवरो में आर अश्विन ने कुछ अच्छे शॉट खेलकर टीम को जीत के करीब ले जाने का काम किया। हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इसी बीच संजू सैमसन ने इस खिलाड़ी को मैच विनर बताते हुए कहा कि,

"अहमदाबाद खेल में एक छक्का और एक चौका और हमें लगा कि हम उनके अनुभव <ऑन अश्विन ओवर होल्डर> पर भरोसा कर सकते हैं। आईपीएल के खेल में जीत और हार बहुत कम अंतर से होती है, छोटे-छोटे बॉक्स चेक करते रहें, हमें उन सभी को चेक करते रहने की जरूरत है। अगर हमें दो हार का सामना करना पड़ा, तो हमें अपने मोज़े को ऊपर खींचने और अगले गेम में मजबूत वापसी करने की जरूरत है।"

गौरतलब है कि आर अश्विन ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मोहम्मद शमी के ओवर में एक चौका और एक छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई थी।

Virat Kohli संजू सैमसन RCB vs RR IPL 2023