T20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 3 खिलाड़ियों के साथ होगी नाइंसाफी, BCCI ने समझ रखा है दूध की मक्खी

Published - 09 Apr 2024, 02:50 PM

T20 World Cup 2024 में इन 3 खिलाड़ियों के साथ होगी नाइंसाफी, BCCI ने समझ रखा है दूध की मक्खी 

T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम 2 जून से वेस्टइंडीज़ और यूएसए में शुरु हो रहे विश्व कप 2024 में हिस्सा लेगी. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी, जहां उसका सामना आयरलैंड के खिलाफ होगा. टीम इंडिया 16 साल के सूखे को खत्म करने के लिए टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अपनी कुछ नई योजनाओं के साथ उतरेगी.

ऐसे में आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भारतीय स्क्वाड में शामिल होने की संभावनाएं हैं. हालांकि 3 ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जिन्हें आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी टी-20 विश्व कप टीम में शामिल नहीं किया जाएगा.

T20 World Cup 2024 में इन 3 खिलाड़ियों का चयन मुश्किल

संजू सैमसन

  • राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का लिस्ट में पहला नाम आता है. उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टी-20 भारतीय दल का हिस्सा बनना मुश्किल लग रहा है.
  • बता दें कि बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋभभ पंत को शामिल करने की चर्चा काफी तेज़ी के साथ की जा रही है. ऐसे में संजू का स्क्वाड में शामिल होना मुश्किल माना जा रहा है.
  • हालांकि संजू ने अब तक खेले गए 4 मैच में कमाल की बल्लेबाज़ी की है. उन्होंने 2 अर्धशतक भी अपने नाम किया है. सैमसन ने पहले ही मुकाबले में एलएसजी के खिलाफ 82 रनों की तूफानी पारी खेली थी.
  • इसके अलावा दिल्ली के खिलाफ 15 और एमआई के खिलाफ 12 रन बनाए थे. वहीं चौथे मुकाबले में सैमसन के बल्ले से 69 रन निकले थे.

युज़वेंद्र चहल

  • साल 2023 में भारतीय टीम के लिए वेस्टइंडीज़ दौरे पर अपना आखिरी मुकाबला खेलने वाले युज़वेंद्र चहल को भी मौका मिलने की संभावनाएं कम हैं.
  • उनकी जगह पर कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है, जो भारत के लिए लगातार तीनों फॉर्मेट में अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे हैं. कुलदीप ने विश्व कप 2023 और हाल ही में खेली गई इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ में खासा प्रभावित किया था. ऐसे में चहल का टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में शामिल होना मुश्किल लग रहा है.
  • चहल ने अब तक खेले गए 4 मैच में 8 विकेट अपने नाम किया है. एलएसजी के खिलाफ पहले मुकाबले में 1 विकेट, दिल्ली के खिलाफ 2, वहीं मुंबई के खिलाफ उन्होंने 3 विकेट झटके थे.
  • इसके अलावा चौथे मुकाबले में भी उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किया था. इसके बावजूद उन्हें मेगा इवेंट में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है.

भुवनेश्वर कुमार

  • युवा खिलाड़ियों के धमाकेदार प्रदर्शन से सीनियर खिलाड़ियो को नज़रंदाज़ कर दिया गया है. ऐसे में भुवनेश्वर कुमार को भी टी-20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है.
  • भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार जैसे गेंदबाज़ों ने खासा प्रभावित किया है. ऐसे में इन खिलाड़ियों का जगह भुवी को नजरअंदाज़ किया जा सकता है.
  • अब तक खेले गए 4 आईपीएल मैच में उन्होंने निराश प्रदर्शन किया है. शुरुआती 3 मैच में उन्होंने एक भी विकेट अपने नाम नहीं किया, जबकि आखिरी मुकाबले में उन्होंने 1 विकेट झटके हैं. भारत के लिए 87 टी-20 मैच में भुवी ने 90 बल्लेबाज़ो को अपना शिकार बनाया है.

ये भी पढ़ें: ब्रेकिंग: मयंक यादव ने LSG की उम्मीदों को किया चकनाचूर, IPL 2024 के 2 मैच में जलवा दिखाकर हुए बाहर

Tagged:

team india T20 World Cup 2024