Sanju Samson: टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इस श्रृंखला का पहला मैच 23 नवंबर को खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की थी. हालांकि इस सीरीज के आगाज से पहले स्क्वॉड को लेकर काफी ज्यादा चर्चा देखने को मिली थी. क्योंकि एक बार फिर संजू सैमसन को नजरअंदाज कर दिया गया. यह पहली बार नहीं है जब उन्हें इस तरह से नजरअंदाज किया गया हो. उनके साथ ये नाइंसाफी अक्सर होती रही है. इस वजह से वह सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने रहते हैं. इसी बीच अब संजू सैमसन को अचानक से टीम की कप्तानी सौंपी गई है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.
Sanju Samson को अचानक मिली टीम की कमान
दरअसल, इस समय देश में घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2023 शुरू हो चुका है. इस टूर्नामेंट में केरल टीम की कमान संजू सैमसन संभाल रहे हैं. आपको बता दें कि 50 ओवर के इस घरेलू टूर्नामेंट में केरल ने अपना पहला मैच खेल लिया है, जिसे संजू की टीम ने जीत भी लिया है. आपको बता दें कि यह मैच 23 नवंबर को केरल और सौराष्टा के बीच खेला गया था. केरल ने यह मैच 3 विकेट से जीता था . साथ ही मैच में संजू ने 30 रनों की पारी खेली और विकेटकीपिंग करते हुए 1 कैच भी लिया था.
आलोचनाओं से घिरे रहे हैं चयनकर्ता
इसके अलावा अगर टीम इंडिया में संजू सैमसन (Sanju Samson) की नजरअंदाजगी की बात करें तो नेजमेंट के इस फैसले की उनके प्रशंसक अक्सर आलोचना करते रहे हैं. आपको बता दें कि संजू ने टी20 फॉर्मेट में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2015 में खेला था. लेकिन अगला मैच खेलने के लिए उन्हें पांच साल का लंबा इंतजार करना पड़ा.
वहीं, वनडे फॉर्मेट में उनका डेब्यू 2021 में हुआ था और 2023 वर्ल्ड कप तक वनडे फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा. लेकिन फिर भी उन्हें टीम इंडिया की वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिल पाई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हुई टी20 सीरीज के लिए भी संजू सैमसन का नाम टीम में शामिल नहीं किया गया.
संजू सैमसन का ऐसा रहा है अब तक का अंतर्राष्ट्रीय करियर
गौरतलब है कि संजू सैमसन (Sanju Samson)ने अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर में 24 मैच खेले हैं और 374 रन बनाए हैं. वहीं वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 12 पारियों में 55.71 की औसत से 390 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक कुल 152 मैच खेले हैं और 3,888 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने कई बार मैच जिताऊ पारियां खेली हैं. वह पिछले कई सालों से राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी भी कर रहे हैं और आईपीएल 2022 में भी उन्होंने अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया था.