संजू सैमसन बने कप्तान, तो तिलक वर्मा उपकप्तान, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए टीम इंडिया का ऐलान

Sanju Samson: भारतीय टीम को 2026 में 5 टी20 मैचों के लिए न्यूजीलैंड टीम की मेजबानी करनी है। इस सीरीज में संजू सैमसन भारतीय टीम की कमान देने के बारे में रणनीति तैयार की जा रही है, वहीं उपकप्तानी के लिए तिलक वर्मा के नाम पर चर्चा....

author-image
CA Hindi Desk
New Update
ind vs nz

Sanju Samson: ब्लैककैप्स यानी न्यूजीलैंड ने हाल ही में टीम इंडिया (Team India) को उन्हीं के घर में 3-0 से टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी थी। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये टीम इंडिया की सबसे शर्मनाक हार थी। अब भारत कीवी टीम की मेजबानी 2026 में करेगा, जहां भारतीय टीम के पास न्यूजीलैंड को टेस्ट में ही नहीं बल्कि 5 मैचों की टी20 सीरीज में भी रौंदकर बदला लेने का मौका होगा। इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) को बनाया गया है।

यह भी पढ़ेंः जायसवाल-मयंक यादव का डेब्यू, शमी-सूर्या की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फिक्स

Sanju Samson को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

samson

टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) हैं। भारत को न्यूजीलैंड की मेजबानी से पहले टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) की भी मेजबानी करनी है। इस वर्ल्ड के लिए टीम के कप्तान सूर्य ही होंगे। लेकिन इसके बाद उन्हें कप्तानी के पद से हटाया जा सकता है। भविष्य की योजनाओं को देखते हुए टीम मैनेजमेंट टी20आई में नया कप्तान नियुक्त कर सकती है, जिसके लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) सबसे प्रबल दावेदार हैं।

दिलचस्प बात ये है कि उन्हें टी20 फॉर्मेट में कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव है। वो आईपीएल कई सालों से राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे हैं। एक साल में तीन टी20आई शतक जड़कर संजू भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ी बन चुके हैं। उन्हें भविष्य के लिए नए कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। उनके अलावा इस सीरीज के लिए तिलक वर्मा (Tilak Verma) को उपकप्तान बनाया जा सकता है।  

इन खिलाड़ियों की भी चमक सकती है किस्मत

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। संजू सैमसन (Sanju Samson) के साथ यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करेंगे जबकि तीन नबंर पर तिलक वर्मा नजर आ सके हैं। गिल के बाद चौथे, पांचवे और छठे नंबर पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और रिंकू सिंह पर होगी जबकि हार्दिक पांड्या और नीतीश कुमार रेड्डी टीम के दो मुख्य ऑलराउंडर्स होंगे। गेंदबाजी के लिए वरुण चक्रवर्ती, रबी बिश्नोई, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मयंक यादव को टीम में शामिल किया जा सकता है। 

यहां देखें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवी बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ेंः पर्थ में यशस्वी जासवाल ने खेल लिया आखिरी टेस्ट, अगले 4 मैच से गंभीर ने किया बाहर, इस ओपनर को भारत से बुलाया ऑस्ट्रेलिया

IND vs NZ team india Sanju Samson Tilak Varma