संजू सैमसन ने IPL 2025 से पहले दिया फैंस को झटका, क्रिकेट को अलविदा कह इस खेल में किया डेब्यू

author-image
Nishant Kumar
New Update
sanju-samson-became-co-owner-of-kerala-super-league-club-malappuram-fc

Sanju Samson: क्रिकेट से आगे बढ़ते हुए संजू सैमसन ने खेल के प्रोफेशनल क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। दरअसल उन्होंने केरल सुपर लीग (केएसएल) में भाग लेने वाली फुटबॉल टीम मलप्पुरम एफसी के सह-मालिक बन गए हैं। कोच्चि के जवाहरलाल नेहरू अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में फोर्का कोच्चि पर 2-1 की जीत के साथ मलप्पुरम एफसी की ऐतिहासिक पहली जीत शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। मलप्पुरम जिले में स्थित, टीम अपने घरेलू मैच पय्यानाड स्टेडियम में खेलती है, जिसे मलप्पुरम जिला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम के रूप में भी जाना जाता है, जिसमें 30,000 दर्शकों की बैठने की क्षमता है।

Sanju Samson बने इस टीम के मालिक

  • इस साल केरल सुपर लीग यानी केएसएल का पहला सीजन है, जिसमें 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। हालाँकि केएसएल भारत की मुख्य फुटबॉल संरचना का हिस्सा नहीं है
  • लेकिन यह स्थानीय फुटबॉल प्रतिभाओं को पोषित करने में भूमिका निभा रहा है। अब संजू सैमसन (Sanju Samson) अजमल बिस्मी, डॉ. अमीन चेलट और बेबी नीलांबरा के साथ अनवर मलप्पुरम एफसी के भी मालिक होंगे।
  • बता दें कि इस लीग में कुल 6 टीमें कालीकट एफसी, कन्नूर वॉरियर्स एफसी, कोच्चि फोर्का एफसी, मलप्पुरम एफसी, तिरुवनंतपुरम कॉम्ब्स एफसी और त्रिशूर मैजिक एफसी भाग ले रही हैं।
  • लीग मैच के बाद इनमें से 4 टीमें नॉकआउट राउंड में जाएंगी। लीग का पहला मैच 7 सितंबर को संजु सैमसन की मालिकाना हक वाली टीम मलप्पुरम और कोच्चि के बीच खेला गया था।
  • इसमें सैमसन (Sanju Samson) की टीम 2-0 से विजयी रही।

गांगुली और धोनी बन चुके फुटबॉल टीमों के मालिक

  • संजू सैमसन (Sanju Samson) से पहले कई भारतीय क्रिकेटर फुटबॉल टीमों के मालिक बन चुके हैं। एक फुटबॉल फ्रेंचाइजी में उनकी हिस्सेदारी है।
  • दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली मशहूर फुटबॉल फ्रेंचाइजी मोहन बागान के सह-मालिक हैं, जबकि महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नईयिन एफसी में पार्टनरशिप है।
  • इसके अलावा गोवा एफसी में भी विराट कोहली के पास मालिकाना हक है।

दलीप ट्रॉफी में इस टीम में खेल रहे संजू

  • संजू सैमसन (Sanju Samson) फिलहाल दलीप ट्रॉफी मैच खेल रहे हैं। ईशान किशन के चोटिल होने के कारण उन्हें अंतिम समय में इंडिया डी टीम में शामिल किया गया, जिससे वह पहले दौर से बाहर हो गए।
  • देर से शामिल किए जाने के बावजूद, सैमसन इंडिया सी के खिलाफ इंडिया डी के मैच में अंतिम एकादश में जगह नहीं बना सके। सैमसन को पहले मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था।
  • उनकी जगह श्रीकर भरत खेले लेकिन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। ऐसे में सैमसन को अगले राउंड में मौका मिलने की उम्मीद है

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ इस वजह से सरफराज खान नहीं खेलेंगे टेस्ट सीरीज, टीम का ऐलान होते ही टूटा बल्लेबाज का दिल

team india Sanju Samson IPL 2025 Kerala Super League Malappuram FC