अब कभी टीम इंडिया की जर्सी नहीं पहनेंगे यह 3 खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम की घोषणा से हुआ साफ

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs AUS: Team India

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान कर दिया है। फिलहाल दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज (IND vs AUS) जारी है। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 9 मार्च से 13 मार्च तक खेला जाएगा।

इसके कुछ दिनों बाद ही यानी 17 मार्च से एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मुकाबला (IND vs AUS) का होगा, जिसके लिए टीम की घोषणा हो चुकी है। भारतीय खेमे (Team India) में कई खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जहां के तरफ जयदेव उनादकट जैसे गेंदबाज की दस साल बाद ODI टीम में वापसी हुई तो वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने नजरअंदाज किया गया है।

भारतीय टीम (Team India) में इन खिलाड़ियों के नाम न होने से यह साफ हो गया है कि ये कभी भी टीम इंडिया (Team India) की जर्सी में नजर नहीं आएंगे। आज हम आपको इन्हीं तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं उन 3 प्लेयर्स के बारे में जिनका अब नीली जर्सी (Team India) में नजर आना मुश्किल लग रहा है।

Team India की जर्सी में शायद ही कभी नजर आए ये 3 खिलाड़ी

शिखर धवन

Shikhar Dhawan - Team India

कुछ दिनों पहले तक आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के प्रमुख दावेदार माने जा रहे शिखर धवन का नाम इस लिस्ट में होना हैरान कर देने वाला है। पिछले साल गब्बर ने आईपीएल 2022 में धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी एंट्री की थी। लेकिन वह अपनी लय को बरकरार रख पाने में बुरी तरह से नाकामयाब हुए। टीम में कमबैक करने के कुछ समय तक तो उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की।

लेकिन कुछ मुकाबलों के बाद वह जैसे कि वह फॉर्म ही भटक गए। इस खराब फॉर्म की वजह से ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज से दूर रखा। मगर इसके बाद कयास लगाया जा रहा है कि उनका टीम से पत्ता कट चुका है और उनकी टीम में शायद ही वापसी हो। शिखर ने अब तक 167 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 6793 रन देखने को मिले। इस दौरान उन्होंने 17 शतक और 39 अर्धशतक भी जमाए हैं।

संजू सैमसन

Sanju Samson

एक खिलाड़ी जिसको फैंस भारतीय टीम की ओर से सारे फॉर्मेट में क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहते हैं, वो है संजू सैमसन (Sanju Samson)। संजू के लिए फैंस की दीवानगी किसी से भी नहीं छुपी है। प्रशंसक आए दिन उन्हें टीम में शामिल करने की मांग करते हुए दिखाई देते हैं। डोमेस्टिक सर्किट में धमाल मचाने वाले इस खिलाड़ी को अब तक खुद को साबित करने का मौका नहीं मिल सका है।

उन्हें या तो कभी टीम में शामिल नहीं किया जाता और अगर टीम का हिस्सा बनाया जाता है तो उन्हें खिलाडिय़ों को पानी पिलाना पड़ता है। टीम इंडिया के लिए वनडे डेब्यू तो उनहोएन 2021 में ही कर लिया था, लेकिन तब से लेकर अब तक उन्हें 10 मुकाबलों में ही बल्लेबाजी करने का मौका मिला। जहां उन्होंने 330 रन बनाते हुए दो अर्धशतक जड़े। ईशान किशन, केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों के रहते इनके टीम का नियमित खिलाड़ी बनने की संभावना काफी कम है।

आवेश खान

Avesh Khan - IND vs PAK

रणजी ट्रॉफी में तहलका मचाने वाले आवेश खान भी इस लिस्ट का ही हिस्सा है। आईपीएल के 15वें सीजन में कातिलाना गेंदबाजी करने के बाद आवेश को टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था। लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वह खुद को साबित नहीं कर सके। जिसके बाद उन्हें नजरअंदाज किया जाने लगा। भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा अनदेखी किये जाने पर उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट का रुख किया और शानदार प्रदर्शन दिखाया।

हाल ही में विदर्भ के खिलाफ हुए एक मैच में उन्होंने 10 विकेट ले सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। इसके बावजूद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया। जिससे ये बात लगभग साफ हो गई है कि उन्हें वनडे क्रिकेट खेलते हुए देखना नामुमकिन है। इसी के साथ बता दें कि आवेश ने अब तक  एकदिवसीय क्रिकेट के 5 मुकाबलों में 3 विकेट निकाले हैं।

shikhar dhawan indian cricket team ind vs aus भारतीय क्रिकेट टीम Sanju Samson avesh khan