संजू सैमसन के बाद उनके जिगरी दोस्त के साथ BCCI ने किया धोखा, टीम की दहलीज पर खड़ा कर निकाला बाहर

Published - 21 Nov 2023, 07:58 AM

साउथ अफ्रीका के खिलाफ BCCI ने किया वनडे टीम का ऐलान, रोहित-विराट हुए बाहर, तो सुदर्शन-रिंकू समेत 2 ख...

Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की चयन समिति ने विश्व कप 2023 के बाद 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ खेली जाने वाली 5 टी 20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है जिनके चयन की चर्चा सुर्खियों में थी. ऐसे खिलाड़ियों में अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) शामिल हैं. इसके साथ ही बेहतरीन फॉर्म में चल रहे एक युवा ऑलराउंडर को भी जगह नहीं मिली है.

Sanju Samson के साथी के साथ भी नाइंसाफी

Riyan Parag
Riyan Parag

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ संजू सैमसन (Sanju Samson) या अन्य खिलाड़ियों के साथ ही नाइंसाफी नहीं की गई है बल्कि बेहतरीन फॉर्म में चल रहे युवा ऑलराउंडर रियान पराग (Riyan Parag) की अनदेखी गई है. टीम चयन के पूर्व में ये खबरें चल रही थी कि पराग को पहली बार टीम इंडिया में मौका मिल सकता है लेकिन टीम की जब घोषणा हुई तो उसमें सैमसन की तरह पराग का नाम भी नदारद था.

सैयद मुश्ताक अली और देवधर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन

Riyan Parag
Riyan Parag

ऑस्ट्रेलिया टी 20 सीरीज के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) के साथ ही रियान पराग (Riyan Parag) का चयन इसलिए तय माना जा रहा था क्योंकि इस युवा खिलाड़ी ने हाल में संपन्न देवधर ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था. देवधर ट्रॉफी में 11 विकेट लेने के साथ ही 354 रन बनाकर वे टॉप स्कोरर थे तो वहीं मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी 11 विकेट लेने के अलावा 510 रन बनाकर टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे थे.

एक ही टीम के लिए दोनों खेलते हैं

Sanju Samson-Riyan Parag
Sanju Samson-Riyan Parag

संजू सैमसन (Sanju Samson) और रियान पराग (Riyan Parag) IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं. सैमसन जहां टीम के कप्तान हैं वहीं रियान बतौर ऑलराउंडर खेलते हैं. रियान पराग ने हाल के टूर्नामेंट्स में जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि IPL के अगले सीजन में वे कमाल कर सकते हैं जिससे उनकी टीम को बड़ा फायदा हो सकता है.

ये भी पढ़ें-वर्ल्ड कप में कहर मचाने वाले मोहम्मद शमी का करियर बर्बाद! अजीत अगरकर अब इस वजह के चलते नहीं देंगे मौका

ये भी पढ़ें- मोहम्मद शमी की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

ind vs aus Sanju Samson Riyan Parag