ऋषभ पंत को मिलेगी भारी सजा, IND vs BAN टेस्ट के बाद T20 से गौतम गंभीर करेंगे बाहर, ये विकेटकीपर करेगा रिप्लेस

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Rishabh Pant को मिलेगी भारी सजा, IND vs BAN T20 से गौतम गंभीर करेंगे बाहर, ये विकेटकीपर करेगा रिप्लेस

Rishabh Pant: टी-20 विश्व कप के बाद भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लगातार क्रिकेट मैच में भाग ले रहे हैं. हाल ही में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज़ में भाग लिया था. लेकिन पंत के लिए श्रीलंका दौरा खासा कमाल का नहीं रहा था.

अब उन्होंने दिल्ली टी-20 प्रीमियर लीग में हिस्सा लिया. लेकिन इस लीग में भी खासा कमाल नहीं कर सके. मान जा रहा है कि भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए पंत को बाहर किया जा सकता है, जबकि उनकी जगह पर दो विकेटकीपर बल्लेबाज़ को मौका मिलने की उम्मीद है.

Rishabh Pant का कट सकता है पत्ता

  • पंत ने विश्व कप 2024 के बाद श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के पहले मैच में 49 रनों की पारी खेली. इसके बाद वो टी-20 और वनडे सीरीज़ में बड़ी पारी नहीं खेल सके.
  • वहीं लंका से लौटने के बाद पंत दिल्ली प्रीमियर लीग का हिस्सा बने. पुरानी दिल्ली से खेलते हुए पंत ने साउथ दिल्ली के खिलाफ खराब बल्लेबाज़ी करते हुए  32 गेंद में 35 रनों की पारी खेली.
  • साथ ही उनकी टीम को हार का भी सामना करना पड़ा. ऐसे में माना जा रहा है कि पंत को आगामी भारत बांग्लादेश सीरीज़ से बाहर किया जा सकता है.

इन दो खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

  • अगर पंत को आगामी सीरीज़ से बाहर किया जाता है तो संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल को मौका मिलने की उम्मीद है.
  • संजू लगातार भारतीय टीम में मौके की तलाश में है, जबकि जुरेल ने साल 2024 की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ में खासा प्रभावित किया था.
  • जुरेल ने अपनी वेकेटकीपिंग के अलावा बल्लेबाज़ी में भी खासा प्रभावित किया. इस लिहाज़ से जुरेल और संजू को मौका मिलने की उम्मीद है.

ऐसा रहा है प्रदर्शन

  • जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ में 3 मैच में भाग लिया था. उन्होंने इस दौरान खेले गए 3 मैच में 63.33 की शानदार औसत के साथ 190 रनों को अपने नाम किया था.
  • इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतक भी जमाया था. कप्तान रोहित शर्मा उनकी बल्लेबाज़ी और विकेटकीपिंग से खासा प्रभावित हुए थे.
  • उन्होंने इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की थी. वहीं संजू को भी मौका मिलने की उम्मीद है. वो भी लगातार टीम इंडिया में अपने मौके तलाश कर रहे हैं. उन्हें बैकअप विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: एक साथ इस मैच में खेल चुके हैं एमएस धोनी और अकमल, दोनों ने मिलकर ली थी गेंदबाजों की रिमांड, बनाए थे खूब रन

rishabh pant