'चल बापू अभी गिल्ली पर वापस आ जा', जानिए अक्षर पटेल ने संजू सैमसन से LIVE मैच में ऐसा क्यों बोला? 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Sanju samson

भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान में खेला गया. टीम इंडिया ने इस आखिरी मुकाबले को अच्छी गेंदाबाजी के दम पर 119 रन से अपने नाम कर लिया. वहीं इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से संजू सैमसन (Sanju Samson) विकेटकीपिंग करते हुए नजर आए. वैसे विकेट के पीछे संजू को बहुत कम बोलते हुए देखा जाता है, लेकिन मैच के दौरान अक्षर पटेल और संजू सैमसन के बीच मजाकिया चैट स्टंप माइक में कैद हो गई.

अक्षर पटेल ने Sanju Samson से लिए मजे

Sanju Samson Sanju Samson

संजू सैमसन (Sanju Samson) को विकेटकीपिंग करते समय स्लेजिंग या बोलते हुए नहीं देखा जाता है. वो अपनी कीपिंग पर पूरा फोकस रखते हैं. हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में अक्षर पटेल और संजू सैमसन के बीच मजाकिया अंदाज देखने को मिला.

दरअसल, हुआ कुछ यूं था कि अक्षर पटेल (Axar Patel) ने बॉलिंग करते समय वाइड गेंद डाल दी थी. जिसके बाद अक्षर ने विकेटकीपर संजू सैमसन से मजाकिया अंदाज में कहा कि 'चल बापू अभी गिल्ली पर वापस आ जा'. जिसके बाद संजू ने बॉल ऑफ स्टंप्स पर फेंकी दी. वहीं ये घटनाक्रम स्टंप माइक मे कैद हो गया. जिसको काफी पसंद किया जा रहा है.

तीसरे मुकाबले में गेंदबाजों का रहा दबदबा

Team India 1st T20 Preview

भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग के दम पर वेस्टइंडीज को 137 रन पर ढे़र कर दिया. चहल ने 4 विकेट झटके. जबकि मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर के हिस्से में दो-दो विकेट आए. वहीं प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट से ही संतुष्ट होना पड़ा.

आईपीएल में कप्तान हैं Sanju Samson

Social Media Users Bashed Sanju Samson for alleged Fixing in GT vs RR Final Sanju Samson

आईपीएल में संजू सैमसन (Sanju Samson) राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी से सभी को काफी प्रभावित किया. हालांकि खिताबी मुकाबले में संजू सैमसन को हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात से हार का सामना करना पड़ा था. खैर हार जीत तो क्रिकेट का हिस्सा है, मगर उन्होंने अपनी अच्छी कप्तानी से टीम को फाइनल तक पहुंचाया.

जिसके लिए उनकी जमकर सराहना की गई. बता दें कि, सैमसन वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं हैं। वो जल्द ही भारत वापस लौट जाएंगे.

Sanju Samson WI vs IND 2022