न्यूजीलैंड के खिलाफ संजू सैमसन ने खेली कप्तानी पारी, तिलक वर्मा ने भी अर्धशतक जड़कर ठोकी टीम इंडिया में दावेदारी

author-image
Rahil Sayed
New Update
संजू सैमसन की कप्तानी में भारत ने 3-0 से किया न्यूज़ीलैंड का सफ़ाया, तीसरे ODI में 106 रनों से जीतकर सीरीज पर किया कब्जा

Sanju Samson: इंडिया ए और न्यूज़ीलैंड ए के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज़ का आखिरी और तीसरा मुकाबला 27 सितंबर को चेन्नई में खेला जा रहा है. जिसमे भारत के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है. ऐसे में भारत को अभिमन्यु ईस्वरन और राहुल त्रिपाठी ने मिलकर अच्छी शुरुआत दिलवाई. जबकि मध्य क्रम में संजू सैमसन (Sanju Samson) और तिलक वर्मा ने ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी कर अहम भूमिका निभाई.

Sanju Samson ने कीवी टीम के खिलाफ जड़ा अर्धशतक

Sanju Samson

आपको बता दें कि न्यूज़ीलैंड ए के खिलाफ इंडिया ए के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में एक ज़बरदस्त अर्धशतक जड़ा है. सैमसन ने कप्तानी पारी खेलकर सबको काफी ज़्यादा प्रभावित किया. उन्होंने 68 गेंदों का सामना कर 54 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. जिसमें 2 छक्के और 1 चौका भी उनके बल्ले से देखने को मिला है.

सैमसन अच्छा प्रदर्शन कर भारतीयत चयनकर्ताओं पर लगातार दबाव बना रहे हैं. ऐसे में अब यह भी खबर सामने आ रही है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 अक्टूबर से शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज़ में सैमसन को भारतीय टीम के उपकप्तान की ज़िम्मेदारी सौंपी जाएगी.

तिलक वर्मा का भी जमकर गरजा बल्ला

Tilak Varma

आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करने वाले युवा आक्रामक बल्लेबाज़ तिलक वर्मा भी रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. वह आईपीएल के बाद लगातार अच्छी पारियां खेल रहे हैं. उन्होंने न्यूज़ीलैंड ए के खिलाफ हाल ही में एक टेस्ट मैच में ज़बरदस्त शतक भी जड़ा था.

वहीं तिलक ने अब कीवी टीम के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में इंडिया ए के लिए खेलते हुए एक ज़बरदस्त अर्धशतक जड़ा है. तिलक ने 3 छक्कों और 1 चौके की मदद से 62 गेंदों में 50 रन की शानदार पारी खेली है. वहीं अगर आईपीएल की बात करें तो तिलक ने इस सीज़न आईपीएल में 36.09 की अच्छी औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 14 मुकाबलों में 397 रन जड़े थे. जिसमें उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी देखने को मिले थे.

इसके अलावा तिलक साल 2020 में अंडर 19 भारतीय टीम का भी हिस्सा थे. बहरहाल, अगर तिलक वर्मा का लगातार अच्छी पारियां खेलने का यह सिलसिला चलता रहा तो वह बहुत जल्द ही टीम इंडिया की नीली जर्सी में भी कहर बरपाते हुए नज़र आ सकते हैं.

Sanju Samson Tilak Varma India A vs New Zealand A India A vs New Zealand A 2022