VIDEO: एक बार फिर दोहराई गई पहले मैच की कहानी, अंतिम ओवर में फिर संजू बने टीम के हीरो

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
sanju samson

पहले वनडे मैच में बल्ले से फ्लॉप हुए Sanju Samson ने दूसरे मैच में गजब का प्रदर्शन दिखाया। बल्ले के साथ-साथ संजू ने अब फैंस को अपनी विकेटकीपिंग का भी दीवाना बना दिया है। पहले मैच में संजू भले ही अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे, लेकिन उन्होंने विकेटकीपिंग बेहद ही शानदार की थी। जिसके बाद फैंस को दूसरे मैच में नहीं उनसे ऐसी ही विकेटकीपिंग की उम्मीद थी और ऐसा हुआ भी। दूसरे मैच के लास्ट ओवर में संजू एक बार फिर अपनी विकेटकीपिंग के बदौलत हीरो बन गए।

Sanju Samson एक बार फिर लास्ट ओवर में बने हीरो

Sanju Samson

वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए पहले मुकाबले में टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने मेजबान टीम की पारी के आखिरी ओवर में शानदार डाइव लगाकर टीम इंडिया को मैच हारने से बचाया था। ऐसा ही कुछ दूसरे मैच में भी देखने को मिला। जब संजू ने विंडीज़ की पारी के आखिरी ओवर में डाइव लगाकर टीम को रन बनाने से रोका।

पहले मैच की तरह इस मैच में भी मोहम्मद सिराज अपनी गेंदबाजी की कमान खो बैठें। लेकिन संजू ( Sanju Samson) ने अपना धैर्य साधा और हर दिशा में कूदकर गेंद को बाउंड्री तक जाने से रोका। नतिजन मेजबान टीम आखिरी ओवर में चाहकर भी बाउंड्री नहीं लगा पाई। संजू के धैर्य और विस्फोटक विकेटकीपिंग के बदौलत भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीत पाई। आपको बता दें कि 2007 के बाद से टीम इंडिया ने मेजबान टीम के खिलाफ एक भी मैच नहीं हारा है।

बल्ले से भी Sanju Samson ने दिया योगदान

Sanju Samson

पहले मैच में संजू सैमसन का बल्ला शांत नजर आया था। उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकल पाए थे। हालांकि उन्होंने अपनी दमदार विकेटकीपिंग से टीम को मजबूती दी, लेकिन बल्लेबाजी में वे फ्लॉप नजर आए। जिसके बाद फैंस ने दूसरे मैच में उनसे शानदार पारी की उम्मीद की और संजू फैंस की उम्मीदों पर बखूबी खड़े उतरे।

उन्होंने दूसरे मैच में टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 54 रन जड़े। उनकी पारी और विकेटकीपिंग ने टीम इंडिया को सीरीज जीतने में अहम योगदान दिया। भारतीय टीम ने दूसरे मैच में दो विकेट से मैच जीतकर सीरीज अपने नाम की।

team india indian cricket team Sanju Samson WI vs IND 2nd ODI 2022