संजू सैमसन की हरकत पर भड़का उनका साथी खिलाड़ी, कहा- 'इसी वजह से ईशान और पंत उनसे बहुत आगे है..'

Published - 27 May 2023, 12:16 PM

संजू सैमसन की हरकत पर भड़का उनका साथी खिलाड़ी, कहा- 'इसी वजह से ईशान और पंत उनसे बहुत आगे है..'

संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स आईपीएल के इस सीजन में अच्छी शुरुआत के बावजूद प्लेऑफ से बाहर हो गई है। पिछले सीजन में फाइनल में पहुंचने वाली टीम डेथ बॉलिंग में गलतियों के चलते इस बार जितने मैच जीत सकती थी, हार गई। पिछले सीजन अपनी टीम को उपविजेता बनाने वाले संजू सैमसन का इस साल बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है। उन्होंने 14 मैचों में सिर्फ 362 रन बनाए जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। इस परफॉर्मेंस के बाद उनके पूर्व पार्टनर एस श्रीसंत ने संजू को खूब फटकार लगाई है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा।

श्रीसंत ने ऋषभ पंत और ईशान किशन को काफी आगे बताया

आपको बता दें कि श्रीसंत स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए संजू सैमसन गुस्से में दिखे। उन्होंने कहा ,

"मैं संजू का समर्थन करता हूं क्योंकि वह अंडर-14 में मेरी कप्तानी में खेले थे। पिछले 4-5 सालों में जब भी मैंने उन्हें एक क्रिकेटर के रूप में देखा, मैंने हमेशा उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने और आईपीएल के बजाय प्रथम श्रेणी क्रिकेट में स्थिरता लाने के लिए कहा। यही वजह है कि ईशान किशन और ऋषभ पंत उनसे आगे थे और अब भी काफी आगे हैं. संजू जिस तरह इस आईपीएल में 2-3 मैच में आउट हुए, वह बिल्कुल भी सही नहीं था।

संजू की इस हरकत से नाराज दिखें श्रीसंत

बातचीत करते हुए श्रीसंत ने आगे कहा,

"आईपीएल में इस बार खराब प्रदर्शन के कारण संजू 2-3 मैचों में आउट हो गए। राजस्थान के आखिरी लीग मैच में भी जब वह इसी तरह आउट हुए थे तो गावस्कर ने सर संजू से कहा था, 'जब आप क्रीज पर उतरें तो कम से कम एक 10 बॉल जरूर रोकें।' पिच की प्रकृति को समझने के बाद हिट और प्ले करें। हम जानते हैं कि आप बहुत टैलेंटेड हैं। संजू को कहा गया कि आप 25 गेंदों में 50 रन बना सकते हैं, भले ही आप 12 गेंदों में एक भी रन न लें। लेकिन संजू ने जवाब दिया कि यह मेरा स्टाइल है और यही एक तरीका है जिससे वह खेल सकते हैं। मैं इसे पचा नहीं सकता।''

संजू सैमसन को लेकर अक्सर बहस होती

गौरतलब है कि टीम इंडिया में संजू सैमसन के चयन को लेकर अक्सर बहस होती रहती है. जहां एक खेमा उनका समर्थन करता है वहीं एक खेमा ऐसा भी है जो कहता है कि उनके प्रदर्शन में निरंतरता नहीं है. ऐसे में जब श्रीसंत ने यह बयान दिया तो एक बार फिर संजू सैमसन के प्रदर्शन की चर्चा शुरू हो गई.

ये भी पढ़ें:धोनी को धूल चटाएंगे हार्दिक पांड्या, फाइनल मुकाबले से पहले इस धाकड़ खिलाड़ी को दी एंट्री, गुजरात की जीत तय

Tagged:

Sanju Samson एस श्रीसंत S. Sreesanth संजू सैमसन ईशान किशन rishabh pant sunil gavaskar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.