संजू या गिल किस खिलाड़ी को करनी चाहिए एशिया कप में ओपनिंग? रवि शास्त्री ने इस बल्लेबाज का लिया नाम
Published - 08 Sep 2025, 04:05 PM | Updated - 08 Sep 2025, 04:11 PM

Table of Contents
Ravi Shastri: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 शुरू होगा। पहला मैच अफ़ग़ानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा। भारत का पहला मैच यूएई से होगा, जो 10 सितंबर को खेला जाएगा।
पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने मंगलवार से शुरू हो रहे एशिया कप में भारत को प्रबल दावेदार बताया है। उन्होंने एक बल्लेबाज़ को ओपनिंग के लिए चुनने का सुझाव भी दिया है। अब वह बल्लेबाज़ कौन है, आइए आपको बताते हैं।
Ravi Shastri ने टीम इंडिया को ओपनिंग के लिए दिया सुझाव
टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ संजू सैमसन की तारीफ़ की है। संजू सैमसन को टी20 एशिया कप 2025 के लिए टीम में शामिल किया गया है।
लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करना मुश्किल लग रहा है। भले ही उन्होंने केरल क्रिकेट लीग में रन बनाए हों या पिछले 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में तीन शतक लगाए हों। फिर भी, संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना मुश्किल लग रहा है।
संजू सैमसन ने टॉप ऑर्डर में रन बनाए
संजू टॉप ऑर्डर में एक खतरनाक बल्लेबाज़ हैं, लेकिन फिलहाल टॉप 3 में कोई जगह खाली नहीं है। रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के मुताबिक, सैमसन को टॉप ऑर्डर में खिलाकर ही आप मैच जीत सकते हैं। 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप टूर्नामेंट से पहले पूर्व कोच ने टीम इंडिया को यह अहम सलाह दी है।
ये भी पढ़िए : एशिया कप 2025 से पहले टीम के लिए आई खुशखबरी, 458 विकेट झटकने वाले खिलाड़ी की हुई वापसी
"संजू टॉप ऑर्डर में एक खतरनाक खिलाड़ी हैं" - शास्त्री
पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने द हिंदू से कहा, "जब संजू सैमसन टॉप ऑर्डर में खेलते हैं, तो वह खतरनाक बल्लेबाजी करते हैं। यहीं पर वह आपको मैच जिता सकते हैं। अगर वह किसी भी पारी में धमाकेदार प्रदर्शन करते हैं, तो वह आपको मैच जिता सकते हैं। उन्हें टॉप ऑर्डर में ही रहने दीजिए। यह अच्छी बात है।"
संजू ने ओपनिंग करते हुए 368 रन बनाए
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की बात बिल्कुल सही है। ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में केरल लीग में संजू ने मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की थी। लेकिन उन्होंने निजी स्कोर बनाए। लेकिन जैसे ही उन्हें ओपनिंग के लिए उतारा गया, उन्होंने तहलका मचा दिया। उन्होंने लीग की 5 पारियों में 368 रन बनाए। उन्होंने बतौर ओपनर 350 रन बनाए। लेकिन मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने साफ कर दिया है कि 'संजू ओपनिंग नहीं करेंगे'।
अजीत अगरकर ने भले ही सीधे तौर पर कुछ न कहा हो, लेकिन उनकी बातों से साफ था कि सैमसन एशिया कप में ओपनिंग करते नजर नहीं आएंगे। अगरकर के मुताबिक, गिल टीम के पहले पसंद के ओपनर हैं जो अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।
अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा
टी20 एशिया कप 2025 के लिए टीम की घोषणा के बाद मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। साथ ही उन्होंने साफ किया कि जब तक शुभमन गिल टीम में नहीं थे, तब तक संजू सैमसन ओपनिंग कर रहे थे। अब शुभमन गिल उप-कप्तान हैं। इसलिए वह अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।
ऐसे में सैमसन ओपनिंग नहीं कर पाएंगे। नंबर तीन की पोज़िशन भी उपलब्ध नहीं है। सैमसन फिनिशर के तौर पर फ्लॉप रहे हैं। इसलिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करना मुश्किल है। संजू सैमसन अभी तक टीम इंडिया में अपनी मजबूत जगह नहीं बना पाए हैं। वह कई सालों से अंदर-बाहर होते रहे हैं।
ये भी पढ़िए : एशिया कप 2025 शुरू होने से कुछ घंटे पहले बदला उपकप्तान, 4 IPL मैच खेलने वाले खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर