संजू-कुलदीप की छुट्टी, नहीं खेल पाएंगे अब एशिया कप 2025 के मैच, कप्तान सूर्या ने खोज लिए दोनों के रिप्लेसमेंट

Published - 02 Sep 2025, 05:31 PM | Updated - 02 Sep 2025, 11:38 PM

Sanju Kuldeep On Leave Will Not Be Able To Play Asia Cup 2025 Matches Captain Surya Finds Replacement For Both Of Them

Asia Cup 2025: भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम एशिया कप के लिए तैयार है। एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है। जल्द ही टीम इंडिया यूएई के लिए उड़ान भरेगी। शुभमन गिल की टीम का उप-कप्तान बनाया गया है।

एशिया कप (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया को अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलना है। लेकिन टूर्नामेंट में सलाममी बल्लेबाज संजू सैमसन और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को मौका मिलना मुश्किल है। कप्तान सूर्या ने दोनों खिलाड़ियों को रिप्लेसमेंट तलाश कर लिए हैं।

पाकिस्तान को Asia Cup 2025 से 6 दिन पहले धोखा दे गया ये 33 वर्षीय स्टार बल्लेबाज, इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

Asia Cup 2025 में सैमसन और कुलदीप का खेलना मुश्किल

पिछली बार एशिया कप (Asia Cup 2025) को भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने नाम किया था। अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया एक बार फिर खिताब की दावेदारी पेश कर रही है। लेकिन इस टीम की प्लेइंग-11 में सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की मौका मिलने मुश्किल हैं।

संजू सैमसन काफी समय से टी-20 टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें अब प्लेइंग-11 में मौका मिलना मुश्किल है। संजू सैमसन ने रोहित शर्मा की रिटायरमेंट के बाद से टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज अपनी जगह पक्की कर ली है। लेकिन एशिया कप में उनकी जगह बनना मुश्किल दिख रहा है।

इन खिलाड़ियों की वजह से संजू-कुलदीप को नहीं मिलेगा मौका?

भारतीय टीम के स्क्वाड में शामिल संजू सैमसन और कुलदीप यादव को टीम में मौका मिलना गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती और टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल की वजह से मुश्किल दिख रहा है। शुभमन गिल टीम के उप-कप्तान हैं और सलामी बल्लेबाज हैं। ऐसे में मुमकिन है कि संजू सैमसन के स्थान पर उन्हें टीम में स्थान मिले।

वहीं, वरुण चक्रवर्ती ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया था, वो मैच विनर साबित हुए थे। जबकि कुलदीप यादव कई बार काफी महंगें गेंदबाज साबित हुए हैं। ऐसे में उनके स्थान पर वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया जा सकता है।

हर्षित राणा की वजह से नहीं मिलेगा शिवम दुबे को मौका?

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में हर्षित राणा को भी हेड कोच गौतम गंभीर प्लेइंग-11 में मौका दे सकते हैं। ऐसे में शिवम दुबे को टीम से बाहर किया जा सकता है। हार्दिक पांड्या का टीम में खेलना तय हैं। वहीं, अक्षर पटेल को भी बतौर ऑलराउंडर टीम में मौका मिलना तय हैं।

ऐसे में शिवम दुबे को टीम से बाहर किया जा सकता है। टीम में हार्दिक और अक्षर पटेल को स्थान मिलना तय है। बताते चलें, एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है। लेकिन भारतीय टीम के अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से होगी.

टीम इंडिया को अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ में खेलना है। इसके बाद टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच में 14 सितंबर को महामुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले को टूर्नामेंट का सबसे हाई वोल्टेज मैच कहा जा रहा है। इसके बाद टीम इंडिया को लीग में अपना आखिरी मैच ओमान के खिलाफ खेलना है। भारतीय टीम को एशिया कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

Asia Cup 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड-

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 से पहले हर्षल पटेल की चमकी किस्मत, अचानक टीम में बोर्ड ने कराई एंट्री

Tagged:

team india Sanju Samson kuldeep yadav asia cup surya kumar yadav Asia Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। इसका फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा।

एशिया कप की सबसे सफल टीम भारत है। टीम इंडिया ने कुल 8 बार ये खिताब अपने नाम किया है।

एशिया कप पिछली बार साल 2023 में आयोजित हुआ था। तब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर ये खिताब अपने नाम किया था।