संजू-धोनी-ऋतुराज? IPL 2026 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान का नाम हुआ फाइनल, इस खिलाड़ी पर मुहर
Published - 13 Nov 2025, 02:40 PM | Updated - 13 Nov 2025, 02:43 PM
Table of Contents
IPL 2026 से ठीक पहले ट्रेड मार्केट में जिस तरह की उथल-पुथल देखने को मिल रही है, उसने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच चल रहे हाई-प्रोफाइल ट्रेड ने फैंस के बीच कई महत्वपूर्ण सवाल खड़े कर दिए हैं।
विशेषकर इस बात को लेकर कि अगले सीज़न में धोनी की विरासत को कौन आगे बढ़ाएगा। संजू सैमसन के CSK में आने की खबरों के बीच यह चर्चा और तेज हो गई कि क्या वह सीधे फ्रैंचाइज़ी के कप्तान बनाए जाएंगे, या फिर मौजूदा कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का कार्यकाल जारी रहेगा।
IPL 2026: संजू सैमसन का CSK में लगभग तय आगमन और बढ़ती चर्चाएँ
चेन्नई सुपर किंग्स ने रुतुराज गायकवाड़ को 2024 में कप्तानी सौंपकर एक दीर्घकालिक योजना बनाई थी। हालांकि 2025 का सीज़न उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा, लेकिन CSK प्रबंधन ने गायकवाड़ के नेतृत्व में निरंतरता बनाए रखने का निर्णय लिया है। टीम फिलहाल पुनर्निर्माण के दौर से गुजर रही है, और ऐसे समय में लगातार बदलावों की बजाय स्थिरता को प्राथमिकता दी जा रही है।
यही वजह है कि रिपोर्ट्स की मानें तो IPL 2026 में भी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ ही करेंगे। यह फैसला टीम के उस सिद्धांत के अनुरूप है जिसमें अचानक फैसलों की बजाय दीर्घकालिक भरोसा और विकास को अहमियत दी जाती है।
संजू भविष्य के कप्तान के रूप में, लेकिन अभी नहीं
संजू सैमसन की प्रतिभा और बल्लेबाजी क्षमता पर कोई संदेह नहीं है। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी टीम की कमान संभालने की क्षमता रखते हैं और उनके आने से चेन्नई सुपर किंग्स को एक मजबूत टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज़ मिलेगा। इसके बावजूद तुरंत कप्तानी सौंपना टीम के ढांचे में असंतुलन ला सकता है क्योंकि नया माहौल, नई टीम और नई जिम्मेदारियों के साथ तालमेल बैठाने में समय लगता है।
यही वजह है कि अंदाजा लगाया जा रहा है कि CSK संजू को पहले खिलाड़ी के रूप में स्थापित करेगा और धीरे-धीरे नेतृत्व की भूमिका की ओर उन्हें आगे बढ़ा सकता है। विशेषज्ञों जैसे आर. अश्विन का भी यही मत है कि संजू को आते ही कप्तानी मिलना मुश्किल है, क्योंकि फ्रैंचाइज़ी फिलहाल गायकवाड़ की निरंतरता में विश्वास रखती है।
धोनी की विरासत और CSK की रणनीति का छोटा संस्करण
एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को जो स्थिरता दी, उसी को आगे बढ़ाने के लिए फ्रैंचाइज़ी रुतुराज गायकवाड़ पर भरोसा बनाए हुए है। उन्हें लंबे समय के कप्तान के रूप में ग्रूम किया जा रहा है, इसलिए संजू सैमसन के आने के बावजूद CSK तुरंत नेतृत्व बदलने के मूड में नहीं है।
संजू टीम की बल्लेबाजी और अनुभव को मजबूत करेंगे, लेकिन कप्तानी फिलहाल रुतुराज के ही पास रहेगी। ताज़ा रिपोर्ट्स भी यही संकेत देती हैं कि IPL 2026 में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ही होंगे, जबकि संजू को भविष्य का संभावित कप्तान माना जा रहा है।
ये भी पढ़े : नीता अंबानी ने काव्या मारन के कोहिनूर पर डाली नजर, SRH को इसकी मुंह मांगी कीमत देने को हैं तैयार