संजू (कप्तान), ऋतुराज (उपकप्तान), तिलक, हर्षित... अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम फिक्स
Published - 12 Sep 2025, 05:46 PM | Updated - 12 Sep 2025, 05:55 PM

Table of Contents
Afghanistan: टीम इंडिया इस समय एशिया कप खेल रही है। यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से दुबई के मैदान पर शुरू हो रहा है, जिसका फ़ाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा। इसके साथ ही, भारतीय टीम को सितंबर में अफगानिस्तान के साथ टी20 सीरीज़ भी खेलनी है। सितंबर में होने वाली टी20 सीरीज़ में भारतीय टीम कैसी हो सकती है? किन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है, जानने के लिए नीचे पूरी खबर पढ़ें...
Afghanistan के खिलाफ टी20 सीरीज़ में संजू सैमसन संभाल सकते हैं कप्तानी
बता दें कि भारत के फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत टीम इंडिया को अगले साल यानी 2026 में कई टी20 सीरीज़ खेलनी हैं। इसमें अफगानिस्तान (Afghanistan) का नाम भी शामिल है। भारतीय टीम सितंबर के महीने में अफगानिस्तान के साथ एक टी20 सीरीज़ खेलेगी।
अगर टीम इंडिया की कप्तानी की बात करें, तो संजू सैमसन को नेतृत्व की ज़िम्मेदारी दी जा सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि बीसीसीआई अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ को परखेगा। यही वजह है कि संजू को कप्तानी दी जा सकती है।
ऋतुराज गायकवाड़ को मिल सकती है उप-कप्तानी
इसके अलावा, अगर उप-कप्तानी की बात करें, तो अफगानिस्तान (Afghanistan) के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ में टीम इंडिया को रुतुराज गायकवाड़ की यह भूमिका मिल सकती है। रुतुराज और संजू के प्रदर्शन की बात करें, तो रुतुराज ने 23 मैचों में 39 की औसत और 143 के स्ट्राइक रेट से 633 रन बनाए हैं।
उन्होंने अब तक एक शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं, संजू ने 43 मैचों में 25 की औसत और 152 के स्ट्राइक रेट से 861 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से तीन शतक और 2 अर्धशतक देखने को मिले हैं।
ये भी पढ़ें: भारत पर 14 सितंबर को कहर बरपाएंगे ये 5 पाकिस्तानी खिलाड़ी, कोच ने मैच से पहले दी टीम इंडिया को धमकी
तिलक और हर्षित बना सकते हैं जगह
तिलक वर्मा और हर्षित राणा भी अफगानिस्तान (Afghanistan) के ख़िलाफ़ टीम इंडिया में जगह बना सकते हैं। तिलक ने अब तक कुल 26 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने कुल 749 रन बनाए हैं। उनका औसत 49 और स्ट्राइक रेट 155 का रहा है।
साथ ही 2 शतक और 3 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं। हर्षित ने एक मैच खेलते हुए 8 की इकॉनमी से 3 विकेट लिए हैं। उनका प्रदर्शन 33 रन देकर 3 विकेट लेने का रहा है।
रिंकू सिंह को मिल सकता है मौका
इसके अलावा, बीसीसीआई चयनकर्ता रिंकू सिंह को अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका दे सकते हैं। इस दौरान उन्हें उप-कप्तान चुना जा सकता है। आपको बता दें कि रिंकू ने भारत के लिए 33 मैच खेले हैं। इन मैचों में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 505 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 160 से ऊपर रहा है।
ऐसा रहा है भारत और अफगानिस्तान का अब तक का टी20 रिकॉर्ड
भारत और अफगानिस्तान (Afghanistan) के टी20 रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 8 मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारत का रिकॉर्ड 100 प्रतिशत रहा है। इस दौरान टीम इंडिया ने 7 मैच जीते हैं और एक मैच का नतीजा नहीं निकला।
अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित टी20 स्क्वाड
रियान पराग (कप्तान), आयुष म्हात्रे, आर्यवीर सहवाग, तिलक वर्मा, प्रियांश आर्य, विहान मल्होत्रा (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह (उप-कप्तान), तनुश कोटियन, दिग्वेश राठी, अर्जुन तेंदुलकर, समित द्रविड़, आकाश दीप, अश्विनी कुमार।
नोट: अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया की टीम का अभी आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन यह टीम संभावना और अटकलों के आधार पर बनाई गई है।
ये भी पढ़ें: भारत पर 14 सितंबर को कहर बरपाएंगे ये 5 पाकिस्तानी खिलाड़ी, कोच ने मैच से पहले दी टीम इंडिया को धमकी
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर