संजू (कप्तान), अभिषेक (उपकप्तान), जायसवाल, अय्यर.... अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Published - 29 Oct 2025, 11:47 AM | Updated - 29 Oct 2025, 11:56 AM

Team India

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेली जानी है। जिसके लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। आज पहला T20 मुकाबला भी खेला जाना है। भारतीय टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ भी T20 सीरीज खेलनी है जिसके लिए टीम सामने आ गई है।

अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की T20 श्रृंखला के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम सामने आ गयी है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है।

अफगानिस्तान के खिलाफ कब खेलनी है Team India को सीरीज ?

भारत और अफगानिस्तान की टीम के बीच खेली जाने वाली T20 सीरीज की बात की जाए तो भारतीय टीम (Team India) को यह सीरीज साल 2026 में खेलनी है। हालांकि इस सीरीज के मुकाबले कब और कहां खेले जाएंगे इसके लिए फिलहाल वेन्यू और तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है।

इस सीरीज की बात की जाए तो इस सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। जिसमें नया कप्तान भारतीय टीम की कमान संभालते दिखाई देगा। चलिए आपको पूरी टीम के बारे में बताते हैं।

संजू सैमसन हो सकते हैं टीम के कप्तान

अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाले T20 सीरीज को ध्यान में रखते हुए सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को दी जा सकती है। संजू सैमसन को आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम की कप्तानी करने का अच्छा खासा अनुभव है. और उनकी कप्तानी में टीम कई बार फाइनल तक भी पहुंची है। ऐसे में उन्हें टीम की कमान सौंपी जा सकती है।

इसके अलावा उप कप्तानी की बात की जाए तो बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को भारत की T20 टीम का उप कप्तान बनाया जा सकता है। बीते 1 सालों में अभिषेक शर्मा ने भारतीय टीम (Team India) के लिए जमकर रन बनाए हैं। एशिया कप में उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी मिला था।

यह भी पढ़ें : IND A vs SA A सीरीज का हिस्सा बनेंगे रोहित-विराट, कप्तान शुभमन ने किया बड़ा ऐलान

इन खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम में जगह

अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज में भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो इस टीम में यशस्वी जायसवाल को भी मौका मिल सकता है। जायसवाल को लेकर लगातार यह बातें हो रही है कि आखिर उन्हें क्यों नहीं खिलाया जा रहा है लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ वह खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इसके अलावा टीम में श्रेयस अय्यर की भी वापसी हो सकती है। यह सीरीज भारत की घरेलू सरजमीं पर खेली जाएगी और श्रेयस अय्यर को भी मौका मिल सकता है।

इसके अलावा टीम में शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर,नीतीश कुमार रेड्डी, जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ियों को अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में भारतीय टीम (Team India) में जगह मिल सकती है।

इसके अलावा टीम में रिंकू सिंह को भी मौका मिल सकता है। वहीं गेंदबाजी में कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती,अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, खिलाड़ियों को टीम में चुना जा सकता है।

अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज के लिए संभावित Team India

संजू सैमसन (कप्तान) अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल,श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या,अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा,नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव,तिलक वर्मा, वरुण चक्रवर्ती,आशादीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी।

यह भी पढ़ें : कप्तानी छिनने के बाद चिढ़े मोहम्मद रिजवान, PCB के सामने रखी दो बड़ी डिमांड

डिसक्लेमर: यह लेख संभावित चयन और अटकलों पर आधारित है। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) द्वारा आधिकारिक टीम की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। इसमें उल्लिखित खिलाड़ी, कप्तान या टीम संयोजन केवल मीडिया रिपोर्ट्स और चयन समीक्षाओं पर आधारित अनुमान हैं। जब तक बीसीसीआई द्वारा आधिकारिक पुष्टि नहीं की जाती, तब तक इस जानकारी को अंतिम या सुनिश्चित न माना जाए।

Tagged:

team india abhishek sharma IND vs AFG Sanju Samson cricket news