संजू (कप्तान), अभिषेक (उपकप्तान), जायसवाल, अय्यर.... टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश रवाना होने वाली 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने
Published - 01 Oct 2025, 04:56 PM | Updated - 01 Oct 2025, 05:01 PM

Table of Contents
भारतीय टीम (Team India) फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। T20 विश्व कप अगले साल खेला जाना है। उसके बाद अगस्त 2026 में भारतीय टीम बांग्लादेश का दौरा करेगी।इसी बीच बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली तीन 3 मैचों की T20 श्रृंखला के लिए भारत की 16 सदस्यीय T20 टीम (Team India) का ऐलान हो गया है। किन खिलाड़ियों को उसमें जगह मिली है चलिए आपको विस्तार से बताते हैं...
बांग्लादेश के खिलाफ कब T20 सीरीज खेलेगी Team India?
भारतीय टीम (Team India) का इस वक्त शेड्यूल काफी व्यस्त चल रहा है. एशिया कप 2025 के बाद भारतीय खिलाड़ी वेस्टइंडीज से भिड़ने जा रहे हैं। 2 अक्टूबर से इस श्रृंखला का आगाज होगा। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को व्हाइट बॉल सीरीज के लिए दौरा करना है।
साल 2026 का सीजन भी काफी पैक नजर आ रहा है। इस सीजन में भारतीय टीम (Team India) बांग्लादेश के खिलाफ तीन T20 मैच खेलने के लिए दौरा करेगी. जिसके लिए भारतीय टीम क्या हो सकती है कौन-से खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है हम आपको विस्तार से बता रहे हैं।
संजू सैमसन हो सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान
साल 2026 में जब भारतीय टीम (Team India) बांग्लादेश का दौरा करेगी तो उस सीरीज में संजू सैमसन भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। फिलहाल सूर्यकुमार यादव टीम के कप्तान है। लेकिन वह 2026 तक भारत की टीम के कप्तान रहेंगे या नहीं इस पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।
सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन फिलहाल बल्ले से काफी खराब चल रहा है। हो सकता है 2026 का T20 विश्व कप खत्म होने के बाद सूर्यकुमार यादव को कप्तानी से हटाया जा सकता है और बाहर का भी रास्ता दिखाया जा सकता है। ऐसे में संजू सैमसन जिनका बतौर कप्तान आईपीएल में अच्छा खासा अनुभव है उन्हें भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी मिल सकती है।
वहीं अगर भारतीय टीम (Team India) की उप कप्तानी की बात की जाए तो बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज में अभिषेक शर्मा को उप कप्तान बनाया जा सकता है। फिलहाल भारत की T20 टीम के उप कप्तान शुभमन गिल है. लेकिन उनका प्रदर्शन एशिया कप में खराब रहा। ऐसे में आने वाले मुकाबले में शायद उन्हें T20 टीम में जगह ना मिल सके। इस स्थिति में अभिषेक शर्मा को बांग्लादेश के दौरे पर टीम की उप-कप्तानी नहीं मिल सकती है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम में जगह
बांग्लादेश के खिलाफ साल 2026 में खेली जाने वाली T20 सीरीज में काफी बड़ा बदलाव देखने मिल सकता है। इस T20 टीम में श्रेयस अय्यर की भी वापसी हो सकती है। अय्यर को फिलहाल एशिया कप के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी। लेकिन शुभमन गिल के खराब प्रदर्शन के बाद अब उन्हें T20 टीम में वापस चुना जा सकता है।
भारत की T20 टीम में यशस्वी जायसवाल को भी जगह मिल सकती है। जयसवाल लगातार T20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, नीतीश कुमार रेड्डी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह,अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है।
वहीं अगर तेज गेंदबाजी की बात की जाए तो तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को टीम में जगह मिल सकती है।
बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड
संजू सैमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा (उप कप्तान), श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, रिंकू सिंह,अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा,