Team India: एकदिवसीय विश्व कप 2023 इस बार भारत की सरजमीं पर खेला जाना है। आईसीसी का यह टूर्नामेंट अक्टूबर-नवंबर के महीने में खेला जाना है। भारत 2011 वनडे विश्व कप के बाद से एक बार भी खिताब पर कब्जा नहीं कर सकी है। वहीं 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार के बाद बाहर हो गई थी। लेकिन, इतिहास दोहराने का टीम इंडिया (Team India) के पास रोहित शर्मा की कप्तानी में एक सुनहरा मौका है।
हालांकि, बीसीसीआई इस बार इस खिताब को जीतने को लेकर कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। ऐसे में सबसे पहले इस बड़े टूर्नामेंट के लिए बोर्ड सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों को मौका देना चाहेगी। आईए जानते हैं ODI वर्ल्ड कप के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय दल के बारे में, जिन्हें इस साल मौका दिया जा सकता है।
Team India: रोहित की कप्तानी में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
भारतीय टीम (Team India) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलने में व्यस्त है। लेकिन, इस सीरीज में कई खिलाड़ी ऐसे भी जिन्होंने अपनी अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से काफी ज्यादा प्रभावित किया है। वहीं इस साल भारत को कई वनडे सीरीज भी खेलनी है। जिसमें से इस साल की दूसरी सीरीज खेली जा रही है। इससे पहले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और विराट कोहली के बल्ले से इस फॉर्मेंट में जमकर रनों की बरसात हो रही हैं। वहीं ये दोनों ही खिलाड़ी इस साल विश्व कप 2023 की टीम में शामिल किए जा सकते हैं।
उनके साथ मिस्टर 360 डिग्री सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर को भी टीम में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी। वहीं विकेटकीपर की रेस में दो चल रहे हैं, जिसमें केएल राहुल और ईशान किशन का नाम शामिल है। जबकि ऑलराउंडर खिलाड़ियों की सूची में हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल टीम के लिए लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में इन्हें विश्व कप के लिए घोषित होने वाले दल में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड मौका दे सकता है।
इन गेदबाजों को विश्व कप में खेलने का मिल सकता है मौका
भारतीय टीम (Team India) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में अभी यह तय नहीं हो सका है कि वह 2023 के विश्व कप तक वो उपल्बध हो सकेंगे या नहीं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया की बॉलिंग की कमान वनडे के नंबर एक गेंदबाज मोहम्मद सिराज को सौंपी जा सकती है।
वहीं उनके साथ पहले स्पेल की शुरूआत मोहम्मद शमी करते हुए नजर आ सकते हैं। उनके अलावा तेज रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक और जयदेव उनादकट को टीम में मौका मिल सकता है। बता दें कि उनादकट का 2022-23 रणजी सीजन बेहद शानदार बीता था। इस दौरान उन्होंने अपनी टीम को खिताब भी जिताया था।
Team India की संभावित 15 सदस्यीय दल
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकत, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मालिक।
यह भी पढ़े: टीम इंडिया पर कहीं से भी गोली चलाई जा सकती है, एशिया कप से पहले इस दिग्गज क्रिकेटर के बयान ने मचाई सनसनी