संजू-अभिषेक ओपनिंग, नंबर-3-4-5 पर सूर्या-तिलक-रिंकू, अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए सामने आई 15 सदस्यीय टीम इंडिया
Published - 17 Aug 2025, 09:02 AM | Updated - 17 Aug 2025, 09:27 AM

टीम इंडिया (Team India) ने 9 सितंबर से शुरु हो रहे एशिया कप 2025 के लिए कमर कस ली है. भारत एशिया कप में अपना दबदबा कायम रखना चाहेगा. साल 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टाइटल अपने नाम किया था. अब वही करिश्मा साल 2025 में भी दोहराना चाहेंगे.
वहीं इस दौरे के बाद टीम इंडिया (Team India) को अपने गढ़ में साउथ अफ्रीकी की टीम के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज में दो-दो हाथ करने है. इस सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों को लगभग फाइनल कर लिया गया है. बस ओपचारिक रूप से मोहर लगना बाकी है, आइए एक नजर टीम इंडिया (Team India) के संभावित स्क्वाड पर डाल लेते हैं.
Team India अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी 5 टी20 मैच
फ्यूचर टूर प्लान के मुताबिक साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को नवंबर-दिसंबर में भारत का दौरा करना है. इस दौरान टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर दखने को मिल सकती है.
बता दें कि दोनों टीमों का आखिरी बार साल 2024 में आमना सामना हुआ था. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने 4 मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 से जीत दर्ज की थी. ऐसे में अब अफ्रीका की पूरी कोशिश होगी कि उस हार का बदला भारत को भारत में हराकर लिया जाए, लेकिन ऐसा कर पाना आसान नहीं होगा.
संजू और अभिषेक ओपनिंग के बड़े दावेदार
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में सलामी बल्लेबाज के रूप में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन बड़े दावेदारों में से एक हैं. दोनों खिलाड़ियों को एक साथ पहले भी ओपन करते हुए देखा जा चुका है. एक दूसरे के साथ खेलना पसंद करते हैं.
पिछले साल अफ्रीका के खिलाफ संजू ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए ओपनिंग में 2 शतक लगाए थे. उन्होंने 4 मैचों में 26 रन बनाए थे. वहीं इस बार भी उन्हें अफ्रीका के खिलाफ ओपनर के रूर में चुना जा सकता है. वही अभिषेक मुख्य ओपनर बल्लेबाज है. उन्हें दूसरे छोर पर पारी की शुरआत करते हुए देखा जा सकता है.
नंबर-3 और 4 पर तिलक-सूर्या की जगह पक्की
टी20 प्रारूप में टीम इंडिया (Team India) का बैटिंग ऑर्डर लगभग फिक्स है. जिसमें ज्यादा बदलाव की गुंजाइश नजर नहीं आती है. नंबर-3 पर खेलने के लिए बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज तिलक वर्मा की जगह पक्की है. उन्होंने इस पोजिशन पर भारत के लिए काफी रन बनाए हैं. उनके नबंर-3 पर कमाल के आंकड़े हैं. उन्होंने 102.50 की औसत से रन बनाए हैं.
बता दें कि 5 बार इस पोजिशन पर खेलने को मौका मिला. जिसमें 1 शतक की मदद से 205 रन बनाए हैं. जबकि नंबर-4 पर खुद कप्तान खेलने के लिए तैयार रहते हैं. वहीं फिनिशर के रूप में नंबर-5 पर रिंकू सिंह को खेलते हुए देखा जा सकता है. उनका कान अंत में यहीं रहता है कि कम गेंदों में अधिक रन बनाकर दें. जिसमें वह पूरी तरह से एक्सपर्ट हैं.
IND vs SA 2025: Team India का टी-20 सीरीज शेड्यूल
मैच क्रम | तारीख | स्थान | समय (IST) |
---|---|---|---|
1st T20I | 9 दिसंबर 2025 | बारबटी स्टेडियम, कटक | शाम 7:00 बजे |
2nd T20I | 11 दिसंबर 2025 | महाराजा यादविन्द्र सिंह स्टेडियम, मोलनपुर (न्यू चंडीगढ़) | शाम 7:00 बजे |
3rd T20I | 14 दिसंबर 2025 | हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धरमशाला | शाम 7:00 बजे |
4th T20I | 17 दिसंबर 2025 | अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम, लखनऊ | शाम 7:00 बजे |
5th T20I | 19 दिसंबर 2025 | नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद | शाम 7:00 बजे |
टी20 सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
टीम इंडिया : अभिषेक शर्मा, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्युकुमार यादव (कप्तान), सरफराज खान, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमराह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव
यह भी पढ़े : अफ्रीका ODI सीरीज के लिए टीम का हुआ अधिकारिक ऐलान, MI के 3 CSK-RCB के 1-1 खिलाड़ी को मौका
डिस्क्लेमर: यह लेख क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर संभावित स्थितियों पर चर्चा की गई है। इसमें व्यक्त किए गए विचार पूरी तरह लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं। Cricketaddictor Hindi इन अनुमानों या विश्लेषणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता। पाठकों से निवेदन है कि इसे एक विचारपरक लेख के रूप में देखें।
Tagged:
indian cricket team team india Suryakumar Yadav abhishek sharma Tilak Varma Sanju Samson IND vs SA 2025ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर