वाशिंगटन सुंदर को यह 3 खिलाड़ी कर सकते हैं रिप्लेस, SRH को जिताने का रखते हैं दमखम, एक तो बल्ले-गेंद से बरपा रहा है कहर

author-image
Nishant Kumar
New Update
वाशिंगटन सुंदर को यह 3 खिलाड़ी कर सकते हैं रिप्लेस, SRH को जिताने का रखते हैं दमखम, एक तो MI के बल्ले-गेंद से बरपा रहा है कहर

वाशिंगटन सुंदर: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस सीजन में अभी तक कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है, जहां यह टीम सात में से पांच मैच हारकर अंक तालिका में नौवें स्थान पर खिसक गई है, वहीं टीम के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर भी आईपीएल से बाहर हो गए हैं। हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा। वाशिंगटन सुंदर एक स्पिन ऑलराउंडर हैं। वह न केवल कसी हुई गेंदबाजी करने में माहिर हैं, बल्कि तेजी से बल्लेबाजी करने की भी क्षमता रखते हैं।

इस सीजन में भी उन्होंने गेंद और बल्ले से अपना जलवा दिखाया है। उनके जाने से टीम मॅनॅग्मेंट जरूर चिंतित होंगा। ऐसे में आज हम आपको तीन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो SRH में वाशिंगटन सुंदर का परफेक्ट रिप्लेसमेंट हो सकते हैं। कौन हैं ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं...

संजय यादव

publive-image

वाशिंगटन सुंदर की रिप्लेसमेंट की लिस्ट में सबसे पहले आता है। गोरखपुर के संजय यादव का हैं। आपको बता दें कि संजय ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीपीएल) में 452 रन बनाए और गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार मिला। संजय यादव पहले भी आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं।

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में संजय को 50 लाख रुपए में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया। उस पूरे सीजन में संजय को सिर्फ डेब्यू मैच खेलने का ही मौका मिला था। इसके बाद वह प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन सके। हालांकि मुंबई ने उन्हें आईपीएल 2023 की नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था, जिसके बाद वह आईपीएल की 16वीं नीलामी में अनसोल्ड रहे। ऐसे में वाशिंगटन सुंदर के बेस्ट रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं।

श्रेयस गोपाल

publive-image

लिस्ट में दूसरा नाम आता है श्रेयस गोपाल का, श्रेयस गोपाला पिछले साल हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे। श्रेयस गोपाल के पास आईपीएल का काफी अनुभव है। वह आईपीएल 2018 और 2019 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले और अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए हैट्रिक भी बनाई।

श्रेयस बल्ले से भी बेहतर प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने आईपीएल में अब तक 49 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 180 रन बनाए हैं और 49 अहम विकेट लिए हैं। वहीं, कर्नाटक के लिए हालिया घरेलू सीजन में श्रेयस ने बल्ले से खूब रन बटोरे हैं। ऐसे में वह सनराइजर्स को बल्ले और गेंद दोनों से महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।

तनुष कोटियन

publive-image

तनुश कोटियन लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं। घरेलू क्रिकेट में मुंबई के ऑफ स्पिनर ऑलराउंडर तनुष कोटियन भी सुंदर का बढ़िया रिप्लेसमेंट हो सकते हैं, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022-23 के फाइनल मैच में तनुष ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। तनुष ने रन बनाने के अलावा तीन विकेट भी लिए। तनुष वाशिंगटन सुंदर की तरह वह गेंद और बल्ले दोनों से कहर ढाने में माहिर हैं।

टी20 क्रिकेट में उनका 6.35 का इकॉनमी रेट, जबकि 43.33 का उनका प्रथम श्रेणी बल्लेबाजी औसत इस बात का पर्याप्त संकेत है कि उनमें सब कुछ करने की क्षमता है। ऐसे में सुंदर के सीजन से बाहर होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद उनकी जगह तनुष को उतार सकती है।

SRH Shreyas Gopal IPL 2023 tanush kotian