VIDEO: RCB को सपोर्ट करने पहुंचे फिल्मी सितारे, स्टेडियम में बैठे संजय दत्त और रवीना टंडन कैमरे में हुए कैप्चर

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Sanjay Dutt and Raveena Tandon reached the stadium to support RCB

आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB vs LSG) के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 31वें मुकाबले में रेड बोल्ड ऑर्मी को सपोर्ट करने बॉलीवुड की फेमस हस्तियां पहुंची हैं. आज का मुकाबला अभी तक बेहद रोमांचक रहा है. टॉस जीतकर कप्तान केएल राहुल ने पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए विरोधी टीम को गेंदबाजी का न्योता दिया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी (RCB) की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी. लेकिन, डु प्लेसी ने कप्तानी पारी खेलते हुए ना सिर्फ टीम का मोर्चा संभाला बल्कि महत्पूर्ण रन भी जोड़े. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रवीना टंडन और संजय दत्त रेड आर्मी की जर्सी में दिखाई दे रहे हैं.

RCB को सपोर्ट करने पहुंचे फिल्मी सितारे

 Sanjay Dutt and Raveena Tandon reached the stadium to support RCB video PC- Twitter

दरअसल आज का मैच बेहद रोमांचक होने वाला है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरूआत भले ही अच्छी नहीं रही. लेकिन, फाफ डु प्लेसिस ने अपनी कप्तानी पारी की बदौलत फैंस और सितारों का दिल जरूर जीत लिया है. महज 4 रन से फाफ शतक लगाने से चूक गए. आज आरसीबी (RCB) टीम को सपोर्ट करने बॉलीवुड की नामचीन हस्ती भी पहुंची हैं.

हम बात कर रहे हैं मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन और एक्टर संजय दत्त की. ये दोनों ही स्टार्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी की जर्सी में नजर आए और टीम को सपोर्ट करते हुए स्टेडियम में कैप्चर किए गए. वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों ही सितारे अपने फैंस से रूबरू हो रहे हैं और रेड जर्सी में टीम को सपोर्ट भी कर रहे हैं. हाल ही में दोनों सितारे रिलीज हुई फिल्म केजीएफ में नजर आए थे. इस फिल्म में संजू बाबा के कैरेक्टर को काफी पसंद किया जा रहा है और ये फिल्म अच्छी खासी कमाई भी कर रही है.

जीत के लिए RCB ने दिया है 182 रन का लक्ष्य

RCB has given a target of 182 runs to LSG

बात करें अभी तक के मुकाबले की तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी (RCB) की शुरूआत उम्मीद से कहीं ज्यादा खराब रही थी. अनुज रावत अच्छी शुरूआत देने में नाकाम रहे और 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. विराट कोहली बिना खाता खोले ही गोल्डन डक हुए. प्रभुदेसाई 10 रन बनाकर वहीं पिछले मैच में ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल 23 रन बनाकर चलते बने.

शाहबाज 26 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन, फाफ डु प्लेसिस ने एक छोर से मोर्चा संभाले रखा और 96 रन की आतिशी पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 182 रन तक पहुंचा. लखनऊ के सामने जीत के लिए सम्मानजनक स्कोर है और इसे हासिल करना इतना आसान नहीं होने वाला है.

IPL 2022 RCB vs LSG