भारत की जीत के बाद वासिम जाफर ने कुछ इस अंदाज में किया संजय मांजरेकर को ट्रोल

Published - 04 Dec 2020, 06:22 PM

खिलाड़ी

बीते बुधवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच कैनबरा के मैदान में खेला गया था. जिसमें भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 13 रन से शिकस्त दी है. लेकिन तीसरे मैच को जीत कर भारत ने ऑस्ट्रेलिया से अपनी हार का बदला जरुर ले लिया. इस जीत का श्रेय हार्दिक पंड्या और जडेजा को जाता है.

इससे पहले दिग्गज बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने जडेजा को लेकर एक टिप्पणी की थी. मांजरेकर अपनी टिप्पणी से ट्रोलिंग का शिकार हो गए है, कई लोगों के द्वारा मांजरेकर की जमकर आलोचना की जा रही है. इसके चलते किंग्स इलेवन के कोच वसीम जाफर ने भी मांजरेकर को ट्रोल करने में अपनी भूमिका अदा कर दी.

क्या टिप्पणी की थी मांजरेकर ने

संजय मांजरेकर

संजय मांजरेकर ने इस वनडे मैच के शुरू होने से पहले अपने अनुसार प्लेइंग इलेवन टीम बनायीं थी. मांजरेकर ने अपने द्वारा बनायीं गयी टीम में हार्दिक पंड्या और जडेजा को शामिल ही नहीं किया किया था.

इस प्लेइंग इलेवन को ट्विटर पर शेयर करते हुए मांजरेकर ने कहा था की वो हार्दिक पंड्या को पूर्ण बल्लेबाज नहीं मानते लेकिन कप्तान विराट कोहली टीम में पंड्या और जडेजा को जरुर शामिल करेंगे. साथ ही जडेजा के बारे में मांजरेकर ने बोला था की जडेजा को लिमिटेड ओवर फ़ॉर्मेट में खेलने से दिक्कत है.

वासिम जाफर ने दिया मांजरेकर की टिप्पणी पर रिएक्शन

संजय मांजरेकर

संजय मांजरेकर अपनी इस टिप्पणी के बाद बहुत ट्रोल किये जा रहे है, क्योंकि जहां एक तरफ मैच शुरू होने से पहले मांजरेकर जडेजा और हार्दिक की आलोचना कर रहे थे. वहीं उन्होंने टीम के जीत जाने के बाद जडेजा और हार्दिक को लेकर अपनी राय बदल ली. इस बात से कई लोग मांजरेकर की आलोचना अपने-अपने तरीके से कर रहे है. इसी क्रम में वासिम जाफर ने भी मांजरेकर की चुटकी लेते हुए कहा कि,

''हम उन खिलाड़ियो की तारीफ कर रहे है जो मैदान में मेहनत कर रहे है, हमें उन लोगों की भी तारीफ करनी चाहिए जो ऑफ द फील्ड मेहनत कर रहे है जैसे की मेरे अच्छे दोस्त संजय मांजरेकर.''

कुछ फैन्स ने भी ले लिए मजे

वासिम जाफर की टिप्पणी का जवाब देते हुए फैन्स कहते है कि,

https://twitter.com/fabtober/status/1334144669316366342?s=20

Tagged:

संजय मांजरेकर रविंद्र जडेजा वसीम जाफर