टीम इंडिया के पूर्व कप्तान Virat Kohli पिछले कुछ सालों से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। खराब फॉर्म के चलते कई दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को लेकर बयानबाज़ी करते नजर आ रहे हैं।
इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर Sanjay Manjrekar ने भी विराट को फॉर्म में लाने की सलाह देते हुए कहा है कि कोहली को आराम लेने के बजाए उन्हें खेलना चाहिए, क्योंकि इससे स्टार बल्लेबाज को अपनी फॉर्म में वापस आने में मदद मिलेगी। पिछले तीन सालों से विराट का परफ़ॉर्मेंस ग्राफ नीचे गिरता नजर आ रहा है।
Sanjay Manjrekar ने Virat Kohli की फॉर्म को लेकर दिया बयान
पूर्व क्रिकेटर Sanjay Manjrekar ने जोर देकर कहा कि विराट कोहली को सीमित ओवर क्रिकेट के लिए आराम देने के पीछे कोई तर्क नहीं है क्योंकि इससे उनको कोई फायदा नहीं होगा। अगर उनको फॉर्म में लाना है तो उनको लगातार मैच खेलने का मौका देना चाहिए। पूर्व खिलाड़ी ने स्पोर्ट्स18 पर बातचीत करते हुए कहा,
"मुझे लगता है कि उन्हें हर संभव मौका देना चाहिए था, चाहे किसी भी प्रारूप में विराट को ब्रेक मिले। लोग कह कर रहे हैं कि उन्हें कुछ ब्रेक लेना चाहिए और उन्होंने ब्रेक लिए हैं। अगर आप पिछले दो वर्षों को देखें, तो वह बहुत अधिक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेले हैं। हो सकता है कि उन्होंने विराट कोहली के साथ बातचीत की हो, लेकिन मेरा व्यक्तिगत विचार है कि विराट कोहली जितना अधिक खेलेंगे, उनके लिए उतना अच्छा होगा।"
Sanjay Manjrekar ने की भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी की तारीफ
पिछले साल टी 20 विश्व कप के बाद से, भुवनेश्वर ने भारत के लिए कुल 15 टी 20 मैचों में 20 विकेट झटके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्नम में देखने को मिला जहां उन्होंने महज़ 13 रन देकर 4 विकेट झटके थे. टी 20 वर्ल्ड कप में खराब फॉर्म से जूझने के बावजूद भुवनेश्वर ने आराम नहीं लिया और इसका ही उदाहरण देते हुए संजय मांजरेकर ने कहा,
“भुवनेश्वर कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जैसे बहुत सारे खिलाड़ियों के साथ होता है, जब आप ऐसे दौर से गुजर रहे होते हैं, तो इससे बाहर आने का सबसे अच्छा तरीका मैच खेलना ही है। अठारह महीने पहले, हमने सोचा था कि भुवनेश्वर कुमार का अंतरराष्ट्रीय करियर नहीं हो सकता है। लेकिन, उन्होंने शानदार वापसी की है और टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाना निश्चित है। और उन्होंने कहा, जितना अधिक मैं गेंदबाजी करता हूं, उतना ही मुझे मेरी लय मिलती है।"
Sanjay Manjrekar को लगता है भुवी खेल सकते हैं टी20 वर्ल्ड कप
गौरतलब है कि फॉर्म और फिटनेस से निपटने के बाद भुवनेश्वर एक अलग क्रिकेटर के रूप में सामने आए हैं। एक समय ऐसा था जब उनके प्रदर्शन को देखकर कयास लगाए जा रहे थे कि भुवनेश्वर के करियर का अंत निकट है, लेकिन जिस तरह से उन्होंने अपनी फॉर्म को फिर से खोजा है, उसने सबका दिल जीत लिया है।
भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर को भुवनेश्वर के फिर से उभरने की सराहना करते हुए कहा कि लगता है कि भारत के इस सीनियर तेज गेंदबाज के प्रदर्शन ने उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में भारत की टीम का दावेदार बना दिया है।