रविन्द्र जडेजा से पहले इस खिलाड़ी की आलोचना करते थे संजय मांजरेकर, आज है सबसे बड़ा सुपरस्टार

Published - 13 Mar 2024, 06:54 AM

खिलाड़ी

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और आज के मौजूदा कमेंटेटर संजय मांजरेकर अपने खेल प्रदर्शन से ज्यादा बयानबाजी के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं. इसके पीछे की बड़ी वजह रवींद्र जडेजा रहे हैं, जिनके प्रदर्शन पर अक्सर संजय मांजरेकर सवाल उठाते रहे हैं. लेकिन रवींद्र जडेजा वो पहले ऐसे खिलाड़ी नहीं रहे हैं, जो संजय मांजरेकर के निशाने पर चढ़े हैं, इससे पहले वो कप्तान विराट कोहली के खिलाफ भी बयान दे चुके हैं.

संजय मांजरेकर जडेजा की करते रहें हैं आलोचना

sanjay manjrekar- jadeja

याद दिलाते हैं आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 की, जब टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को संजय मांजरेकर ने कामचलाऊ क्रिकेटर यानी बीट्स एन पीसेस करार दिया था. साथ ही रवींद्र जडेजा को सीमित ओवरों की प्लेइंग इलेवन में यह कहकर शामिल करने से मना कर दिया था कि, वो वनडे फॉर्मेट के खिलाड़ी नहीं हैं.

संजय मांजरेकर के इस बयान का जवाब देते हुए रवींद्र जडेजा ने उन पर पलटवार भी किया था. उन्होंने कहा था मैं आपसे ज्यादा मैच खेल चुका हूं और खेल रहा हूं, इसलिए ऐसे खिलाड़ियों को सम्मान करना सीखें. वैसे मैनें आपके बर्बल डायरिया के बारे में काफी कुछ सुना है. इसके बाद जडेजा ने संजय मांजरेकर को अपने प्रदर्शन से भी करारा जवाब दिया था.

जडेजा के साथ मांजरेकर कोहली की भी कर चुके हैं आलोचना

sanjay manjrekar- Kohli

संजय मांजरेकर रवीन्द्र जडेजा के खिलाफ ही नहीं इससे पहले विराट कोहली के खिलाफ भी कई बार विवादित बयान चुके हैं. दरअसल साल 2011 और 12 के दौर में नजर दौड़ाएं तो, कप्तान विराट कोहली की आलोचना कई बार संजय मांजरेकर अपने बयान में कर चुके हैं. इसी साल की बात है जब विराट कोहली को लेकर कई मांजरेकर ने अजीबो-गरीब बयान दिए थे.

उन्होंने विराट कोहली के स्लो में खेलने के तरीके की भी काफी आलोचना की थी. यहां तक कि साल 2011 और 12 में जिस समय ऑस्ट्रेलिया दौरा होने वाला था उस दौरान संजय मांजरेकर ने यह मांग की थी कि विराट कोहली को टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया जाए.

क्रिकेट जगत के सुपरस्टार की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं विराट कोहली

Virat Kohli

संजय मांजरेकर ने विराट कोहली को लेकर यह भी बयान दिया था कि, वह टेस्ट के खिलाड़ी नहीं है. फिलहाल आज के समय में विराट कोहली टीम इंडिया के साथ ही विश्व क्रिकेट के सुपरस्टार कहे जाते हैं. उनकी गिनती कई बड़े दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में होती है.

खास बात तो यह है कि विराट कोहली मौजूदा समय के महान बल्लेबाजों की सूची में आते हैं. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि दिसंबर के अंतिम महीने में आईसीसी ने उन्हें दशक का ‘सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ के अवॉर्ड से नवाजा था. फिलहाल इन दिनों संजय मांजरेकर विराट कोहली का पीछा तो छोड़ चुके हैं लेकिन रवींद्र जडेजा की खिलाफत में अक्सर नजर आते रहते हैं.

Tagged:

विराट कोहली रवींद्र जडेजा संजय मांजरेकर