Kuldeep Yadav को नहीं मिला प्लेइंग XI में मौका तो नाराज हुआ यह भारतीय दिग्गज खिलाड़ी, टीम मैनेजमेंट को सुनाई खरी खोटी
Kuldeep Yadav को नहीं मिला प्लेइंग XI में मौका तो नाराज हुआ यह भारतीय दिग्गज खिलाड़ी, टीम मैनेजमेंट को सुनाई खरी खोटी

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की शुरूआत हो चुकी है। लेकिन पहले मुकाबले के लिए जब प्लेइंग XI सामने आई तो हर कोई हैरान नजर आया। चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को प्लेइंग XI में जगह नहीं मिल पाई है। 

रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से एक दिग्गज भारतीय खिलाड़ी काफी नाराज नजर आए। हर किसी के मन में यही सवाल है कि चेन्नई की पिच पर स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहता है तो फिर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को टीम से क्यों बाहर रखा गया है। 

यह भी पढ़िए – श्रीलंका टीम पर टूटा दुखों का पहाड़, इस दिग्गज खिलाड़ी को 20 साल के लिए किया बैन

प्लेइंग XI से बाहर हुए Kuldeep Yadav

मैच शुरू होने से पहले हर किसी को उम्मीद थी कि भारतीय टीम तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ मैच में उतेरगी। लेकिन भारतीय मैनेजमेंट को शायद कुछ और ही करना था। पहले मैच में भारतीय टीम केवल 2 स्पिन गेंदबाजों और तीन तेज गेंदबाजों के साथ खेलने का फैसला किया है।

रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज संजय मांजरेकर काफी नाराज नजर आए। कुलदीप (Kuldeep Yadav) को बाहर करते हुए टीम में तेज गेंदबाज आकाशदीप को शामिल किया गया है। 

Kuldeep Yadav के बाहर होने से गुस्सा हुए संजय मांजरेकर

प्लेइंग XI में जब कुलदीप (Kuldeep Yadav) की जगह नहीं बन पाई तो टीम के इश फैसले से पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर काफी नाराज दिखाई दिए। टीम मैनेजमेंट के फैसले पर उन्होंने कई सवाल खड़े किए और सोशल मीडिया पर साइट एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा,

“मुझे ये देखकर हैरानी होती है कि भारत कितनी आसानी से कुलदीप यादव को टीम से बाहर कर देता है।”

Kuldeep Yadav आउट और आकाश दीप इन

बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले के लिए भारतीय प्लेइंग XI में कुलदीप यादव को ना शामिल करने को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। टीम मैनेजमेंट का यह फैसला टीम के हित में जाएगा या टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा यह तो वक्त ही बताएगा।

लेकिन कुलदीप के बाहर होने से तेज गेंदबाज आकाशदीप को टीम में खेलने का मौका मिल गया है। अगर आकाशदीप आने इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आने वाले समय में उनके लिए बारतीय टेस्ट टीम के दरवाजे खुलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

यह भी पढ़िए – 20 पारी – 2 शतक, विराट कोहली क्यों हो रहे टेस्ट क्रिकेट में बार-बार फेल, जानिए 3 बड़े कारण