लाइव कमेंट्री में फिसली संजय मांजरेकर की जुबान, शुभमन गिल को लेकर किया बड़ा ब्लंडर, वायरल हुआ VIDEO

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
लाइव कमेंट्री में फिसली संजय मांजरेकर की जुबान, शुभमन गिल को लेकर किया बड़ा ब्लंडर, वायरल हुआ VIDEO

Sanjay Manjrekar: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन एकदिवसीय मुकाबलों की सीरीज का पहला मैच खेलअ जा रहा है। हैराबाद की जमीन पर खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम की युवा गेंदबाज शुभमन गिल का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा। उन्होंने धमाकेदार पारी खेल एक बार फिर सबको काफी प्रभावित किया। इस मैच में उन्होंने अपने वनडे करियर का तीसरा शतक ठोका। इसी बीच क्रिकेटर से कमेंटेटर बने संजय मांजरेकर ने गिल को लेकर ऐसा बयान दे डाला, जिसको सुनकर सब हैरान हो गए।

Sanjay Manjrekar ने लाइव कमेंट्री में किया बड़ा ब्लंडर

Sanjay Manjrekar

हैदराबाद में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेल टीम के लिए बेहतरीन अंदाज में पारी का आगाज किया। वहीं, उनकी इस पारी के बाद कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने उनको लेकर एक ऐसा बयान दे दिया, जिसको सुनकर सब असमंजस में पड़ गए। दरअसल, लाइव कमेंट्री करते समय संजय (Sanjay Manjrekar) ने कहा कि, शुभमन गिल ने केवल 19 गेंदों में  1000 रन बना लिए।

हालांकि, मांजरेकर के कहने का तात्पर्य था कि गिल ने 19 पारियों में 1000 रन बना लिए हैं। क्योंकि गिल ने वनडे क्रिकेट में महज 19 पारियों में 1000 का आंकड़ा छू लिया है। उन्होंने इस मामले में विराट और शिखर को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 24-24 पारियों में ही 1000 रन बना लिए थे। उन्होंने ओडीआई में सबसे तेज 1000 रन बनाने के मामले में इमाम उल हक की बराबरी कर ली है। वहीं, संजय को अपनी इस लापरवाही की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ा।

ये भी पढ़ें: टीम को जिताए 6 वर्ल्ड कप, फिर क्रिकेट दुनिया छोड़ कैफे में धोए बर्तन, अब फिर चैंपियन बनने के लिए की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी

Sanjay Manjrekar के ब्लंडर पर फैंस की प्रतिक्रिया

https://twitter.com/DeviousPatel/status/1615656438025814018

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत के फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अस्पताल से इस दिन हो रहे हैं डिस्चार्ज, जल्द प्रैक्टिस के मैदान पर आएंगे नजर

team india indian cricket team sanjay manjrekar संजय मांजरेकर IND vs NZ shubman gill