T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा जल्द ही होनी है. आईपीएल 2024 में खिलाड़ियों का प्रदर्शन उनके विश्व कप में चयन के लिए काफी अहम रहने वाला है. विश्व कप 2024 के लिए आधिकारिक टीम इंडिया (Team India) स्कवॉड के ऐलान से पूर्व कई पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर अपनी पसंदीदा प्लेइंग XI की घोषणा कर रहे हैं.
मोहम्मद कैफ, इरफान पठान, हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग के बाद अब संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने अपनी टॉप 15 का चयन किया है. आईए देखते हैं किन 15 खिलाड़ियों को उन्होंने ने अपनी टीम में मौका दिया है और किस खिलाड़ी को बाहर किया है.
T20 World Cup 2024: विराट कोहली और रिंकू सिंह को किया बाहर
- टी 20 विश्व कप 2024 की अपनी टीम से संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने सुर्खियां बटोरी हैं.
- मांजरेकर ने अपनी टीम से उन दो नामो को हटा दिया है जिनका चयन तय माना जा रहा है.
- मांजरेकर की टीम में विराट कोहली और रिंकू सिंह को जगह नहीं मिली है.
- बतौर बल्लेबाज मांजरेकर ने रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव को जगह दी है.
- वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में उन्होंने ऋषभ पंत और केएल राहुल को टीम में रखा है.
T20 World Cup 2024: हार्दिक, शिवम दुबे भी टीम का हिस्सा नहीं
- संजय मांजरेकर ने अपनी टी 20 विश्व कप की टीम में ऑलराउंडर्स के चयन से भी काफी हैरान किया है. मांजरेकर ने हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल को बाहर रखा है.
- उनकी टीम में रवींद्र जडेजा के साथ दूसरे ऑलराउंडर के रुप में क्रुणाल पांड्या को जगह मिली है. हार्दिक का फॉर्म खराब है लेकिन शिवम को बाहर रखने का निर्णय हैरानी भरा है.
ये भी पढ़ें- Women’s Cricket: 17 साल की महिला खिलाड़ी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, डेब्यू मैच में ही बिना एक भी रन दिये झटके 7 विकेट
T20 World Cup 2024: इन गेंदबाजों को मौका
संजय मांजरेकर ने अपनी टीम में स्पिन गेंदबाज के रुप में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव का चयन किया है. वहीं तेज गेंदबाज के रुप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आवेश खान, हर्षित राणा और मयंक यादव को जगह दी है.
T20 World Cup 2024: संजय मांजरेकर स्कवॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आवेश खान, हर्षित राणा, मयंक यादव.
संजय मांजरेकर की टीम इंडिया स्कवॉड पर हमारी राय
- संजय मांजरेकर लंबे समय तक भारत के लिए खेलने के बाद काफी अरसे से कमेंट्री भी कर रहे हैं और सफल भी हैं. लेकिन जो टीम उन्होंने विश्व कप के लिए चुनी है उसमें कई सारे निर्णयों पर सवाल हैं.
- जब पंत और संजू सैमसन को उन्होंने रखा है तो फिर तीसरे विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल को क्यों रखा. संजू और पंत ये दोनों खिलाड़ी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल 2024 में बेहतरीन कर रहे हैं. इनके होते किसी और खिलाड़ी विकेटकीपर के रुप में रखना समझ से परे हैं.
- राहुल का आईपीएल के इस सीजन में प्रदर्शन सराहनीय नहीं है. उनकी जगह विराट कोहली बेहतर विकल्प हैं जिनका आईपीएल अच्छा रहा है और उनसे बेहतर एंकर टीम इंडिया के पास नहीं है.
- दूसरा निर्णय जो समझ से परे हैं वो ये है कि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के होते स्पिन गेंदबाजी के आधार पर क्रुणाल पांड्या के चयन का क्या औचित्य है. क्रुणाल का सीजन बतौर गेंदबाज बेहतरीन नहीं बल्कि ठीक ठाक रहा है. लेकिन कुलदीप और युजी के होते उनकी जगह नहीं बनती.
- उनकी जगह टीम में शिवम दुबे को होना था अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से विश्व कप के दरवाजे पर दस्तक दे चुके हैं. भारतीय टीम को दुबे जैसे बल्लेबाजों की जरुरत भी है जो मध्यक्रम में तूफानी पारी खेलते हुए रन गति बनाए रखे. आईपीएल के मौजूदा सीजन में दूबे ये काम बहुत अच्छे तरीके से कर रहे हैं और 8 मैचों में 311 रन बना चुके हैं.
- मांजरेकर ने टीम में 5 तेज गेंदबाज और जडेजा, कुलदीप, चहल, क्रुणाल को मिलाकर 4 स्पिनर रखे हैं. क्रुणाल के बारे में हमने बताया की उनकी जगह नहीं बनती. अब 5 तेज गेंदबाजों खासकर मयंक या हर्षित राणा में किसी एक को हटाकर रिंकू सिंह को टीम में जगह देनी चाहिए थी.
- रिंकू को आईपीएल में बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला है लेकिन जो भी मौके मिले हैं उसमें इस खिलाड़ी ने अपनी क्षमता दिखाई है. निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए तेजी से रन बनाने वाला सक्षम बल्लेबाज मौजूदा समय में रिंकू को छोड़ कोई नहीं है.
- रिंकू ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से इस बात को साबित किया है कि वे शानदार फिनिशर हैं और विश्व कप टीम में चुने जाने के हकदार हैं.
ये भी पढ़ें- 200 से ऊपर का स्कोर देखते ही फूल जाते हैं SRH के हांथ-पांव, आंकड़े दे रहे हैं हैदराबाद के नाकामी की गवाही