'उन 11 के बिना कुछ नहीं होगा…', संजय मांजरेकर की अगरकर को बड़ी सलाह, इन 11 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप टीम में करें शामिल

Published - 22 Jul 2023, 09:51 AM

Sanjay Manjrekar picked Team India playing XI for World Cup 2023

World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में अक्टूबर-नवंबर के महीने में होने वाला है. वनडे क्रिकेट के इस महाकुंभ की शुरुआत 5 अक्टूबर को होगी जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. भारतीय टीम ने आखिरी बार 2011 में वनडे विश्व कप जीता था. वो विश्व कप भी भारत में हुआ था. इसके बाद से खेले गए 2015 और 2019 विश्व कप टीम इंडिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है.

पूर्व क्रिकेटर्स और भारतीय क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया 2023 का विश्व कप (World Cup 2023) जीत तीसरी बार वनडे क्रिकेट की चैंपियन बनेगी साथ ही 10 साल से चले आ रहे ICC खिताब के सूखे को खत्म करेगी. पूर्व खिलाड़ी और मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने विश्व कप के लिए अपने संभावित 11 खिलाड़ियों के नाम बताएं हैं.

इन बल्लेबाजों को दिया मौका

Rohit sharma
Rohit sharma

संजय मांजरेकर ने वनडे विश्व कप (World Cup 2023) के लिए अपनी जो संभावित प्लेइंग XI चुनी है वो मौजूदा फॉर्म के मुताबिक चुनी है. उन्होंने टीम में बतौर रोहित शर्मा को कप्तान रखते हुए उनके साथ बतौर ओपनर शुभमन गिल को रखा है. तीसरे नंबर पर विराट कोहली चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर और पांचवें नंबर पर संजू सैमसन को रखा है. इसके अलावा टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज उन्होंने ईशान किशन को जगह दी है.

टीम में दो दिग्गज ऑलराउंडर्स को किया शामिल

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

मौजूदा दौर में हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा से बेहतर ऑलराउंडर खासकर लिमिटेड ओवर क्रिकेट में कोई दूसरा नहीं है. संजय मांजरेकर ने इन दोनों ऑलराउंडर्स को विश्व कप (World Cup 2023) के अपने संभावित प्लेइंग XI में जगह दी है. वैसे भी इस विश्व कप में ये दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाले हैं. ये भारत को चैंपियन बनाने में गेंद और बल्ले से बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.

2 तेज गेंदबाज एक स्पिनर को दी तवज्जो

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav

हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा की गेंदबाजी पर भरोसा करते हुए संजय मांजरेकर ने टीम में 2 तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर को जगह दी है. तेज गेंदबाज के रुप में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज उनकी टीम हैं वहीं स्पिनर के रुप में उन्होंने कुलदीप यादव को रखा है. कुलदीप यादव को मांजरेकर ने चहल प्राथमिकता दी है.

विश्व कप 2023 के लिए संजय मांजरेकर की प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेट कीपर), संजू सैमसन श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव.

ये भी पढ़ें- VIDEO: 46 की उम्र शाहिद अफरीदी ने मचाई तबाही, विदेशी लीग में 200 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की पिटाई कर ठोक डाले इतने रन

Tagged:

kl rahul indian cricket team World Cup 2023 team india sanjay manjrekar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.