भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने विराट कोहली को लेकर बोल्ड बयान दिया है. दरअसल विराट कोहली ने इस सीजन से पहले ही आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का मन बना लिया था. जिसके बाद फ्रेचाइंजी ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को आरसीबी का नया कप्तान घोषित कर दिया है. फाफ की अगुवाई में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है.
आरसीबी ने प्लेऑफ का सफर तय करते हुए क्वालिफायर-2 में राजस्थान से हारकर बाहर हो गई. वहीं संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने विराट और फाफ डु प्लेसिस की तुलना करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
Sanjay Manjrekar ने विराट की कप्तानी पर साधा निशाना
विराट कोहली को आईपीएल का सबसे सफल कप्तान माना जाता है. वह भले ही अपनी टीम को एक भी बार आईपीएल का खिताब ना जिता पाए हों. लेकिन, उनकी कप्तानी में जीत का प्रतिशत काफी अच्छा था. इसके बावजूद उन्होंने अपनी मर्जी से कप्तानी छोड़ दी थी. शायद यह बात संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) भी बखूबी जानते होंगे. लेकिन, इन बातों को नजरअंदाज कर उन्होंने कोहली की कप्तानी पर निशाना साधते हुए कहा कि,
'आरसीबी का यह सीजन पिछले सीजन से काफी बेहतर रहा है. कुछ अच्छी चीजें हुई. कप्तान फाफ डु प्लेसिस विराट कोहली से बेहतर कप्तान दिख रहे हैं. उन्होंने विराट से अच्छी कप्तानी का नमूना पेश किया. उनसे उम्मीद की जा रही थी कि इतनी दूर आकर उन्हें जीतना चाहिए था. उन्हें पता लग जाएगा इस सीजन में क्या गलत हुआ. किन खिलाड़ियों के वजह से टीम को खऱाब प्रदर्शन से नुकसान उठाना पड़ा.'
आरसीबी ने इस सीजन में किया बेहतर प्रदर्शन
आईपीएल के 15वें सीजन में आरसीबी की टीम ने फाफ डु प्लेसिस के नेतृत्व में पिछले साल की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं अंक तालिका में आरसीबी की टीम 8 मैच जीतकर और 6 मैच हारने के बाद चौथे स्थान पर बनी रही. लीग के शुरूआत में तो, ऐसा लग रहा था कि यह टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाएगी.
लेकिन, दिल्ली की हार ने आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने का काम आसान कर दिया था. इसके बाद इन्होंने लखनऊ से एलिमिनेटर मुकाबले में जीत हासिल की. वहीं राजस्थान ने क्वालिफायर-2 में हराकर, आईपीएल का खिताब जीतने पर आरसीबी के सपनों पर पानी फेर दिया.