दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच के तीसरे दिन मार्को यान्सिन और बुमराह (Jasprit Bumrah) के बीच हुई बहस को लेकर Sanjay Manjrekar ने बड़ा बयान दिया है. खेल के मैदान पर इस भारतीय तेज गेंदबाज को बेहद शांत देखा जा था. लेकिन, इंग्लैंड दौरे के बाद से ही उनका अग्रेशन वाला रूप भी देखने को मिला है जो काफी हैरान करने वाला है. इसे लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने क्या कुछ कहा है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.
बुमराह और यान्सिन की बहस पर मांजरेकर ने दिया बड़ा बयान
दरअसल आम तौर पर तेज गेंदबाज जस्सी का नाम शांत खिलाड़ियों में गिना जाता रहा है. लेकिन, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन उनकी मैदान पर गेंदबाज मार्को के साथ जुबानी जंग होते देखी गई. ये पूरा सिलसिला उस वक्त शुरू हुआ जब तेज गेंदबाज मार्को यान्सिन लगाता जसप्रीत बुमराह को बाउंसर गेंदे डाल रह थे. जिसके चलते बुमराह अपना आपा खो बैठे. इसके बाद उन्होंने अफ्रीकी गेंदबाजी को कुछ ऐसा कहा जिसके बाद दोनों आमने-सामने आ गए.
दोनों खिलाड़ियों के बीच बढ़ती बहस को देखते हुए अंपायर ने मामले का बीच बचाव करते हुए दोनों को शांत कराया. इस मामले की काफी चर्चा भी हुई. लेकिन, ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत कर रहे संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) से जब जसप्रीत बुमराह के इस स्वभाव के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इसका जवाब अपने अंदाज में दिया. साथ ही उनका ये भी कहना है कि उन्हें ये बिल्कुल पसंद वहीं आया.
मुझे नहीं पसंद आया आया बुमराह का ये साइड- पूर्व क्रिकेटर
क्रिकइंफो से बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने कहा ने कहा,
"यह काफी दिलचस्प चीज है. इंग्लैंड में भी बुमराह के साथ ऐसा हुआ था लेकिन, मुझे बुमराह का ये साइड पसंद नहीं है. मुझे उनकी ये चीज नहीं देखनी है. मुझे अच्छा लगता है जब मामला काफी गर्म होने के बावजूद जसप्रीत बुमराह अपनी मुस्कुराहट के साथ उसका जवाब देते हैं तो वो काफी शानदार होता है."
खेल के तीसरे दिन यान्सिन ने कुछ बाउंसर गेंदों से जसप्रीत बुमराह का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने पुल शॉट खेलने की कोशिश की जिस पर वो कामयाब नहीं हो सके और में कई बार गेंदे उनके कंधे पर भी जाकर लगी. जिसके बाद बुमराह ने इस पर गेंदबाज को कुछ कहा और वो क्रीज से बाहर निकल आए. सामने से गेंदबाज यान्सिन भी चलकर आए.
इस बीच मैदानी अंपायर और कुछ खिलाड़ी भी बीच बचान करने आ गए और दोनों को अलग कराया. हालांकि इस पूरे मामले के बाद लुंगी एनगिडी की गेंद पर यान्सिन ने ही बुमराह का कैच पकड़ा और 7 रन बनाकर जस्सी वापस पवेलियन लौट गए.