"अजिंक्य रहाणे को जाकर खेलना चाहिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट, मैं तो उन्हें एक भी पारी में मौका नहीं दूंगा"
Published - 14 Jan 2022, 02:20 PM

केपटाउन टेस्ट मैच (IND vs SA) की दोनों ही पारी में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने निराश किया. जिसे लेकर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. आखिरी निर्णायक टेस्ट मैच में भारतीय टीम को एक बड़े स्कोर की जरूरत थी. लेकिन, पुजारा के बाद बल्लेबाजी करने उतरे रहाणे ने भी सभी की उम्मीदों पर बुरी तरह से पानी फेर दिया. जिसके कारण अब फिर से उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. बार-बार रहाणे को मिल रहे मौके को लेकर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने अपनी क्या प्रतिक्रिया दी है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.
रहाणे के प्रदर्शन पर पूर्व क्रिकेटर ने जताई निराशा
अजिंक्य रहाणे को लेकर पूर्व क्रिकेटर का कहना है कि वो इस बल्लेबाज को एक भी पारी में मौका नहीं देना चाहेंगे क्योंकि वो लगातार बल्ले से फ्लॉप प्रदर्शन कर रहे हैं. इस अनुभवी बल्लेबाज की बात करें तो अफ्रीका के खिलाफ एक पारी छोड़ दी जाए तो बाकी 5 टेस्ट पारियों में वो पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. जो अब सिर्फ टीम के लिए ही नहीं बल्कि सिलेक्टर्स के लिए भी चिंता का कारण बन गए हैं.
जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच की पहली पारी में बिना खाता खोले ही रहाणे पवेलियन लौट गए थे. दूसरी पारी में उन्होंने एक अर्धशतक जरूर जड़ा था. लेकिन, इस मैच को टीम इंडिया ने गंवा दिया था. इसके बाद केपटाउन टेस्ट मैच की दोनों ही पारी में रहाणे सस्ते में निपट गए. इन खराब पारियों को देखते हुए संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) भी उन पर भड़क गए हैं.
मैं अब इस बल्लेबाज को एक भी पारी में मौका नहीं दूंगा- मांजरेकर
केपटाउन टेस्ट मैच में रहाणे की पारी पर को लेकर ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत बात करते हुए संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने कहा,
"अजिंक्य रहाणे का फॉर्म खराब है और गेंदबाज उन्हें अच्छी गेंद भी डाल रहा है. उन्हें अब जाकर फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने की जरूरत है. मैं अब रहाणे को एक भी पारी में मौका नहीं दूंगा. पिछले 3-4 सालों में रहाणे को देखकर बिल्कुल भी ऐसा नहीं लगा है कि वो फॉर्म में वापस आ रहे हैं। मेलबर्न में जब उन्होंने शतक लगाया था तब एक उम्मीद जगी थी लेकिन, उसके बाद से कुछ भी ऐसा नहीं हुआ."
दरअसल पिछली कई टेस्ट पारियों से अजिंक्य रहाणे बड़ा स्कोर करने से चूक रहे हैं. इसके कारण उन्हें लगातार आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा रहा है. यहां तक कि अब उनकी जगह पर भी संकटमंडराने लगा है. क्योंकि जितने मौके रहाणे को मिल रहे हैं हर मौके पर वो निराश कर रहे हैं.
Tagged:
ajinkya rahane sanjay manjrekar IND vs SA test Sereis 2021-22 Sanjay Manjrekar Latest Statement