Gautam Gambhir के कोच बनने से इस भारतीय दिग्गज को हुई जलन, बोले - "कोच का मतलब कुछ नहीं"
Gautam Gambhir के कोच बनने से इस भारतीय दिग्गज को हुई जलन, बोले - "कोच का मतलब कुछ नहीं"

Gautam Gambhir: टीम इंडिया को राहुल द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के रूप में देसी कोच मिल चुका है. वह 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ अपने कार्यकाल की शुरूआत करने जा रहे हैं. गंभीर कोच बनाए जाने को लेकर बीसीसीआई और पूर्व खिलाड़ी उन्हें बधाई दें चुके हैं. लेकिन, भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 मैच से पहले पूर्व खिलाड़ी गभीर के खिलाफ बयान देकर सनसनी मचा दी है.

Gautam Gambhir के कोच बनने पर से खुश नहीं ये दिग्गज

  • गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब से टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं जब सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की जा रही है. मानों क्रिकेट के इतिहास में भारत को उनसे अच्छा कोच नहीं मिला.
  • गंभीर इस वजह से भी सुर्खियों में बने हुए हैं कि उन्होंने हाल में केकेआर को आईपीएल में चैंपियन बनाया है.
  • उनसे उम्मीदें हैं कि वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान में भारतीय तिरंगा लहराएंगे. लेकिन पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर गंभीर के कोच बनने से खुश नहीं दिख रहे हैं.
  • क्योंकि, उन्होंने कोचिंग को लेकर सोशल मीडिया पर जो पोस्ट की है. उसका मतलब तो यही निकाला जा रहा है.
  • संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने सोशल मीडिया पर एक्स पर लिखा,

कोई कोच नहीं, लालचंद राजपूत, गैरी कर्स्टन और द्रविड़. कोच जब भारत ने 1983, 2007, 2011 और 2023 में वर्ल्ड कप जीते. यह वाकई में भारतीय क्रिकेट के बारे में है, न कि कोच कौन है. वक़्त आ गया है कि हम यह सोचना बंद कर दें कि कोई सीधा संबंध है.”

1983 और 2007 में भारत के पास नहीं था कोई कोच

  • टीम इंडिया 4 बार ICC की ट्रॉफियां जीत चुकी है. लेकिन, इस बार टी20 विश्व कप का खिताब जीतने का श्रेय राहुल द्रविड़ को दिया जा रहा है.
  • लेकिन, साल 1983 में टीम इंडिया कपिल देव की कप्तानी में विश्व कप में पहली बार चैंपियन बनीं.तब उस समय टीम इंडिया के पास कोई हेड कोच नहीं थी.
  • वहीं साल 2007 में धोनी की कप्तानी में टी20 विश्व कप भारत ने अपने नाम किया
  • उस समय भी टीम इंडिया में कोई हेड कोच नहीं था.
  • हालांकि लालचंद राजपूत को डायरेक्टर के रूप में शामिल किया गया था. क्योंकि, टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन दो देखते हुए करीब 6 महीने पहले ग्रेग चैपल को गटा दिया गया था.

यह भी पढ़े: तलाक के बाद हार्दिक पंड्या ने निकाला गुस्सा, श्रीलंका दौरे पर गौतम गंंभीर के साथ हुआ कलेश!

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...