Sanjay Manjrekar: आईपीएल 2022 का एलिमिनेटर मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 25 मई यानी आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है. इस रोचक मैच के लिए हर कोई उत्साहित है.
खासकर कोहली का फॉर्म में वापस आना सबको रास आ रहा है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट संजय मांजरेकर ने मैच से पहले अपनी फैंटसी 11 बनाई है, जिसमें उन्होंने (Sanjay Manjrekar) राहुल या डुप्लिसिस को नहीं बल्कि केएल राहुल को कप्तान बनाया है. साथ ही कोहली को भी इस नंबर पर चुना है.
Sanjay Manjrekar ने ग्लेन मैक्सवेल को बनाया कप्तान
ईएसपीएनक्रिकइंफो पर अपनी फैंटसी प्लेइंग 11 की घोषणा करने के बाद संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने बताया कि आखिर उन्होंने क्यों मैक्सवेल को ही कप्तान चुना है. उन्होंने कहा कि मैक्सी एक इंपैक्टफुल खिलाड़ी हैं और वह टीम के लिए बल्लेबाज़ी के साथ-साथ गेंदबाज़ी से भी योगदान दे सकते हैं.
वहीं मांजरेकर ने अपनी प्लेइंग 11 में केएल राहुल को उप कप्तान के रूप में चुना है. इसके पीछे की वजह बताते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि राहुल बड़े स्कोर बनाने में माहिर हैं. इसके अलावा संजय ने टीम में मार्क्स स्टोइनिस, वानिन्दु हसारंगा, जोश हेज़लवुड, दिनेश कार्तिक, आवेश खान, मोहसिन खान, रजत पाटीदार, दीपक हुड्डा और विराट कोहली को भी शामिल किया है. विराट को मांजरेकर ने तीसरे नंबर पर चुना है.
संजय की टीम में तीसरे नंबर पर खेलेंगे विराट
संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने एलिमिनेटर मैच के लिए अपनी फैंटसी 11 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को तीसरे नंबर पर चुना है. इसकी वजह बताते हुए क्रिकेट एक्सपर्ट ने कहा कि विराट पिछले मैच में फॉर्म में वापस आ गए हैं.
बता दें कि विराट का यह शायद सबसे खराब आईपीएल सीज़न गया है. इस सीज़न में विराट लगातार रन बनाने के लिए जूझते हुए नज़र आए. साथ ही वह 3 बार गोल्डन डक पर भी आउट हुए हैं. हालांकि इसके बावजूद यह दिग्गज खिलाड़ी आरसीबी के लिए एकदम सही समय पर फॉर्म में आया है. पिछले मैच यानी आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में विराट ने गुजरात के खिलाफ 73 रनों की ज़बरदस्त पारी खेली थी. जिसके चलते उन्होंने टीम को मैच भी जितवाया था, और साथ ही प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवॉर्ड से भी उन्हें सम्मानित किया गया था. ऐसे में आज भी आरसीबी और फैंस को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
संजय मांजरेकर एलिमिनेटर मैच फैंटसी 11 टीम:
ग्लेंन मैक्सवेल (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान) , विराट कोहली, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, रजत पाटीदार, मोहसिन खान, आवेश खान, मार्क्स स्टोइनिस, वानिन्दु हसारंगा, जोश हेज़लवुड