R Ashwin: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से हो रहा है. साउथ अफ्रीका में टेस्ट खेलना भारतीय टीम के लिए बेहद मुश्किल रहा है. इसी वजह से टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम ने जोरदार तैयारी की है. टीम इंडिया ने प्लेइंग XI पर भी काफी मशक्कत की है कि किन खिलाड़ियों को जगह देनी है और किन्हें नहीं इसी बीच आर अश्विन (R Ashwin) को लेकर एक बड़ी खबर आई है.
प्लेइंग XI से बाहर R Ashwin
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की प्लेइंग XI पर बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने (Sanjay Manjrekar) कहा कि मेरी प्लेइंग XI में आर अश्विन (R Ashwin) नहीं होंगे. मैं प्लेइंग XI में सिर्फ एक स्पिनर के साथ जाउंगा. ऐसे में सेंचुरियन की तेज पिच को देखकर कह रहा हूँ. अश्विन इस पिच पर टीम इंडिया के लिए मददगार नहीं होंगे.
इस स्पिनर को दिया मौका
संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने कहा कि, मैं अपने प्लेइंग XI में आर अश्विन (R Ashwin) की जगह रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को मौका दूंगा. जडेजा इस पिच पर बेहतर साबित होंगे. वे गेंदबाजी के साथ ही निचले क्रम में बेहतर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. इसके साथ ही मेरी प्लेइंग XI में 4 तेज गेंदबाज होंगे जिसमें एक शार्दुल ठाकुर हो सकते हैं.
आर अश्विन को जगह क्यों नहीं?
आर अश्विन (R Ashwin) और रवींद्र जडेजा का पिछले एक दशक में भारत की टेस्ट क्रिकेट में सफलता में बड़ा योगदान रहा है. लेकिन जब भी तेज पिचों पर इन दोनों में से किसी एक को चुनने की बारी आती है तो रवींद्र जडेजा को प्राथमिकता मिलती है.
इसकी वजह तेज पिचों पर अश्विन का कम असरदार होना है. वहीं जडेजा तेज पिचों पर अपनी स्पिन का जादु दिखा पाते हैं और बतौर बल्लेबाज भी ज्यादा असरदार साबित होते हैं. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भी इसी वजह से प्लेइंग XI में सिर्फ जडेजा थे. अश्विन के स्थान पर शार्दुल को मौका दिया गया था.
ये भी पढ़ें- सूर्या-हार्दिक नहीं, राहुल द्रविड़ ने की इस खिलाड़ी को अफगानिस्तान सीरीज के लिए कप्तान बनाने की मांग!
ये भी पढ़ें- हार के बाद पहली बार प्रेस कांफ्रेंस में आए रोहित शर्मा ने दिखाई दादागिरी, पत्रकार को कह दी ऐसी बात, मच गया हंगामा