कृष्णामाचारी श्रीकांत ने संजय मांजरेकर को लगाई फटकार, कहा मुंबई के खिलाड़ियों से आगे का सोचो

Table of Contents
बीसीसीआई द्वारा ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चूका हैं. जहां टीम इंडिया को 4 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 मुकाबलें खेलने हैं. इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने केएल राहुल को टेस्ट सीरीज के लिए चुने जाने के फैसले को गलत बताया, तो वहीं पूर्व भारतीय खिलाड़ी क्रिस श्रीकांत ने मांजरेकर को लेकर यह बात कह डाली.
मांजरेकर ने केएल राहुल के बारे में यह कहा?
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट में शामिल करने पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि
"यह एक गलत मिसाल सेट हो गई. वैसे तो राहुल मौजूदा आईपीएल में ऑरेंज कैप धारक हैं क्योंकि आईपीएल की लीग में उनके सबसे ज्यादा रन हैं. आपने एक ख़राब मिसाल कायम की जब आप आईपीएल में प्रदर्शन पर टेस्ट के लिए एक खिलाड़ी को याद करते हैं. खास कर अगर खिलाड़ी अपने पिछले कुछ टेस्ट में एक बुरी तरह से असफल रहा हो. चाहे वह खिलाड़ी सफल हो या असफल, ये ऐसे चयन बड़े पैमाने पर रणजी खिलाड़ियों में निराशा पैदा करते हैं."
You set a bad precedent when you recall a player for Tests on IPL performance. Especially if the player has been an abject failure in his last few Tests. Whether that player succeeds or fails is irrelevant, such selections massively demotivate Ranji players. #INDvsAUS
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) October 27, 2020
क्रिस श्रीकांत ने मांजरेकर को लिया आढे हाथ
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी क्रिस श्रीकांत ने अपने यूटूब चैनल चीकी चीका पर संजय मांजरेकर द्वारा उठाए गए सवाल पर कहा कि
"संजय मांजरेकर जो भी कह रहे हैं वो सब बेकार है. वो एक सही खिलाड़ी नहीं हो सकते हैं लेकिन केएल राहुल ने अपना डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था और उस दौरान उन्होंने एक शतक भी जड़ा था. केएल राहुल एक अच्छे खिलाड़ी है जो तेज गेंदबाजी को अच्छे से खेल सकते हैं साथ की वो उसको आसानी से पढ़ने में भी कामयाव नज़र आए हैं."
मांजरेकर बॉम्बे के आगे का नहीं सोच सकते
क्रिस श्रीकांत ने आगे बताते हुए कहा कि
"संजय मांजरेकर बॉम्बे के आगे का नहीं सोच सकते हैं, जो उनकी बहुत बड़ी दिक्कत हैं हम लोग बीच का सोच रहे हैं. मांजरेकर बॉम्बे के आगे का नहीं सोच सकते हैं. मांजरेकर जैसे लोगों के लिए बॉम्बे, बॉम्बे और बॉम्बे ही सब कुछ हैं. उन्हें बॉम्बे के आगे का सोचना चाहिए."
"मैंने बहुत लोगों को देखा है, हर्षा भोगले जैसे लोगों को बॉम्बे के आगे का नहीं पता है. दिक्कत ये है की वो लोग बीच का नहीं सोचते हैं. हमलोग सूर्यकुमार यादव की बात कर रहे हैं. जिन्हें टी-20 या वनडे में टीम का हिस्सा होना चाहिए, हम डी.के और अश्विन की बात कर रहे हैं. हमलोग अश्विन या डी.के के लिए लड़ नहीं रहे हैं."