Sanjay Manjrekar: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल एक ऐसा मंच है जो युवा भारतीय खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में सहायता करता है. साथ ही अगर इस टूर्नामेंट में किसी खिलाड़ी का प्रदर्शन ज़बरदस्त रहता है तो, बहुत जल्द उसे भारतीय टीम की नीली जर्सी में भी खेलने का मौका मिलता है. ऐसे ही एक अनकैप्ड भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ने इस सीज़न अपनी गेंदबाज़ी से पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) को प्रभावित किया है. ऐसे में संजय का मानना है कि यह खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार को भी रिप्लेस कर सकता है.
अर्शदीप सिंह के फैन हुए Sanjay Manjrekar
इंडियन प्रीमियर लीग में कई सालों से पंजाब किंग्स के लिए ज़बरदस्त गेंदबाज़ी करते आ रहे लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने अपनी पहचान बखूबी बनाई है. पिछले कुछ समय से यह गेंदबाज़ काफी चर्चा में है. पिछले वर्ष श्रीलंकाई दौरे पर भी इन्हें भारतीय टीम के साथ देखा गया था. ग़ौरतलब है कि अभी तक इस खिलाड़ी को टीम इंडिया की नीली जर्सी पहनने का मौका नहीं मिला.
हालांकि पूर्व महान बल्लेबाज़ संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) का मानना है कि वो दिन अब दूर नहीं जब अर्शदीप सिंह भी टीम इंडिया के लिए तेज़ तर्रार गेंदबाज़ी करते हुए दिखाई देंगे. आपको बता दें कि आईपीएल 2022 से पहले पंजाब किंग्स ने केवल 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया था जिसमें से अर्शदीप सिंह भी थे. इसमें कोई दोहराय नहीं कि यह एक बहुत ही काबिल गेंदबाज़ हैं और बहुत जल्दी भारतीय टीम के लिए भी खेल सकते हैं. इसी के साथ अब संजय मांजरेकर ने भी इनको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
भुवनेश्वर कुमार की जगह ले सकते हैं अर्शदीप- संजय मांजरेकर
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज़ संजय मांजरेकर ने हाल ही में दिए अपने बयान में कहा है कि अगर भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह की तुलना की जाए तो इस वक्त अर्शदीप उनसे बेहतर गेंदबाज़ हैं. मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए कहा,
"भारत भुवनेश्वर कुमार की तरफ हमेशा देखता है– अद्भुत गेंदबाज। लेकिन आज, हम भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप की तुलना करते हैं, वह टी20 टीम में बेहतर गेंदबाज हैं - निश्चित रूप से शीर्ष पांच में."
बहरहाल, संजय ने अर्शदीप सिंह के मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद यह बयान दिया है. एमआई के खिलाफ 18वें ओवर में अर्शदीप ने विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव के सामने महज़ तब 5 रन दिए थे जब सूर्य बड़े-बड़े शॉट्स को तराश रहे थे.