Virat Kohli: टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला इन दिनों खामोश चल रहा है। पुणे टेस्ट में कोहली से उसी विराट पारी की जरूरत थी जो उन्होंने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली थी। लेकिन पहली पारी में वह बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। वह इस पारी में 1 रन ही बना सके। जिन गेंदों पर वह आंख बंद करके चौक्का लगा देते थे, वहीं गेद उन्हें दिखाई तक नहीं दी। मिचेल सेंटनर की गेंद पर जिस तरह से विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना विकेट गंवाया, पूर्व भारतीय दिग्गज ने इसे उनके करियर का सबसे खराब शॉट करार दिया है।
Sanjay Manjrekar ने Virat Kohli को लेकर कही ये बात
पुणे की पिच पर आउट होने के बाद विराट के चेहरे पर मायूसी छा गई थी। कोहली खुद इस बात को जानते थे की ये वो खिलाड़ी नहीं है जिसके लिए वह जाने जाते हैं। किंग को इस तरह से देखकर फैंस ही नहीं, बल्कि क्रिकेट जगत के पूर्व खिलाड़ी भी हैरान है। टीम इंडिया के एक्स क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने कोहली के इस शॉट को उनके करियर का सबसे खराब शॉट करार देते हुए एक्स पर लिखा,
"ओह डीयर! विराट को खुद पता चल जाएगा कि उन्होंने आउट होने के लिए अपने करियर का सबसे खराब शॉट खेला है। उसके लिए महसूस करने के लिए मिला... हमेशा की तरह वह ठोस और ईमानदार इरादे के साथ बाहर आए। "
Oh dear! Virat will know himself that he has just played the worst shot of his career to get out. Got to feel for him…coz as always he came out with solid & honest intent.
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) October 25, 2024
Mitchell Santner ने मचाई खलबली
पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड की टीम ने अपने सबसे बड़े मैच विनर मिचेल सैंटनर को टीम में शामिल किया। वापसी के बाद सेंटनर अपनी टीम की उम्मीदों पर खरे उतरे और अपने करियर का पहला 5 विकेट हासिल किया। उन्होंने पहली पारी में 7 विकेट जरुर लिए लेकिन उन्होंने जिस तरह से कोहली का विकेट चटकाया, वो उनके करियर का सबसे यादगार विकेट बन गया। क्योंकि कोहली को इस तरह से चकमा देना किसी भी गेंदबाज के लिए बड़ी बात है। सैंटनर की लगभग फुलटॉस गेंद पर कोहली बीट होकर बोल्ड हुए थे। उनके विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
THE Great Virat Kohli can't even play a full toss 😭😭 pic.twitter.com/XNomySBHqt
— ADITYA (@140OldTrafford) October 25, 2024
पिछली 22 पारियों में 19 बार स्पिन के सामने आउट हुए कोहली
एक समय ऐसा था जब विराट कोहली स्पिन गेंदबाजी को सबसे बेहतर ढंग से खेलते थे लेकिन अब उनके लिए हालात पूरी तरह से बदल चुके हैं। बता दें कि विराट ने साल 2021 से भारत में 22 इंनिंग में 18 बार स्पिनर्स के खिलाफ आउट हुए हैं।