'हार्दिक पूरी तरह से बदल चुके हैं' संजय मजरेकर ने जमकर की पांड्या की तारीफ
Published - 19 Jul 2022, 01:18 PM

Hardik Pandya के इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में होने को लेकर पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने सवाल खड़े करते हुए कहा था कि हार्दिक को टीम में शामिल करना सही फैसला नहीं है। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उनका प्रदर्शन देखने के बाद संजय मांजरेकर ने दावा किया है कि भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अब एक बदले हुए व्यक्ति हैं और वह इस समय उनमें काफी एम्बिशन देखते हैं। साथ ही पूर्व खिलाड़ी ने हार्दिक के आईपीएल 2022 के प्रदर्शन के बारे में भी बयान दिया है।
Hardik Pandya की तारीफ में मांजरेकर ने पढ़े कसीदे
स्पोर्ट्स 18 के दैनिक स्पोर्ट्स नए शो, स्पोर्ट्स ओवर द टॉप पर बोलते हुए, मांजरेकर ने कहा कि पांड्या अब पूरी तरह से बदल गए हैं। हार्दिक पांड्या के बारे में बात करते हुए संजय ने कहा,
“बिल्कुल, हार्दिक पांड्या पूरी तरह से बदले हुए व्यक्ति हैं। यह एक वाइल्डकार्ड था जिसे फ्रैंचाइज़ी ने खेला था। सबसे पहले, उन्हें अपने पहले खिलाड़ियों में से एक के रूप में चुनना, इससे पहले उनकी फिटनेस एक समस्या थी, उनकी बल्लेबाजी पहले की फ्रेंचाइजी के लिए एक मुद्दा था। उन्होंने न केवल उसे चुना, और उसे अपने एक मार्की खिलाड़ी के रूप में समर्थन दिया, उन्होंने उसे कप्तानी दी।”
'Hardik Pandya में मैच्योरिटी है'
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की तारीफ करते हुए संजय ने आगे कहा है कि हार्दिक में मैच्योरिटी, जिम्मेदारी और एम्बिशन भी है। पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा,
“जिस तरह से लीग उसके लिए निकली। हार्दिक पांड्या अब एक बदले हुए व्यक्ति हैं, उनमें काफी मैच्योरिटी, जिम्मेदारी और एम्बिशन भी है। मुझे उसमें एम्बिशन की भावना आ रही है। और एक बार आपके पास यह हो जाए, भारतीय क्रिकेट के भीतर विकसित होना चाहते हैं तो जबरदस्त प्रेरणा है। वह अब खुद को तीसरे व्यक्ति में भी संबोधित कर रहा है। हार्दिक पांड्या आ चुके हैं।”
हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गए वनडे और टी20 सीरीज में हार्दिक का प्रदर्शन बेहद बेहतरीन रहा है। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में हार्दिक ने 24 रन देकर चार विकेट चटकाई थी। इसके साथ उन्होंने बल्ले से भी गजब का प्रदर्शन किया। उन्होंने टीम इंडिया के 71 रन की पारी खेली थी।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर