संजय बांगर की बेटी का हड़कंप मचा देने वाला खुलासा, बड़े-बड़े क्रिकेटर संबंध बनाने के लिए डालते थे दबाव, भेजते थे न्यूड तस्वीरें
Published - 18 Apr 2025, 07:37 AM

Table of Contents
टीम इंडिया के संजय बांगर (Sanjay Bangar) की किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने भारत के लिए टेस्ट और वनडे में प्रतिनिधित्व किया है. वहीं आईपीएल में RCB के लिए कोच की भूमिका निभा चुके हैं. 18वें सीजन में पंजाब किंग्स के क्रिकेट विकास प्रमुख के रूप में एक नया पद संभाला है. लेकिन, संजय बांगर आए दिन मीडिया में सुर्खियों में बने रहते हैं.
उसका कारण है कि ट्रांसजेंडर बेटी अनाया जो इससे पहले आर्यन बांगर के नाम से जानी जाती थीं. उन्होंने ट्रांस महिला के रूप में पहली बार मीडिया को इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने कई चौकाने वाले खुलासे भी किेए. जिन्हें जानने के बाद आप दंग रह जाएगे. बता दें कि भारतीय क्रिकेटर्स उन्हें गंदी-गंदी फोटो नहीं बल्कि उनके साथ संबंध बनाने के लिए भी दबाब डालते थे. आइए आपको इस रिपोर्ट में विस्तार से बताते हैं कि क्या कुछ अनाया ने?
Sanjay Bangar की ट्रांस बेटी ने किया भावुक कर देने वाला खुलासा
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/18/7yE65It7P9CcK6g0uhZP.jpg)
एक ट्रांस महिला बेटी होने का मतलब है कि आपके बच्चे की लैंगिक पहचान या अभिव्यक्ति उस लिंग से अलग है जो उसे जन्म के समय दिया गया था. ट्रांसजेंडर शब्द उन लोगों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. अब संजय बांगर (Sanjay Bangar) के बेटा, अब पूरी तरह से ट्रांस महिला के रूप में सामने आए.
अनाया पहली बार मीडिया के सामने खुलकर आईं है जो पहले आर्यन बांगर थी. काफी लंबे समय के बाद वह भारत आईं है. इस दौरान उन्होंने भारतीय मीडिया को अपना इंटरव्यू दिया. जिसमें उन्होंने बिना किसी हिचक और बेबाकी के साथ अपना पक्ष रखा. उन्हें इस यात्रा के दौरान क्या-क्या मुश्किल आई, जिस पर उन्होंने अपनी बात रखी. वहीं उन्होंने इस दौरान कई चौंकाने वाले बड़े खुलासे भी किए, जिसे सुनकर आप भी भावु हो जाएंगे.
''वो मुझे न्यूड तस्वीरें भेजते और संबंध बनाना चाहते थे''- अनाया बांगर
संजर बांगर ने बेटे ने कुछ समय पहले खुद को हार्मोन इश्यू के चलते लड़की (अनाया बांगर) में बदल लिया था. अब वह ट्रांस महिला के रूप में अपने आप पूरी तरह से अपना चुकी है. लेकिन, उनका सफर आसान नहीं रहा है. उन्हें हार्मोन्स समस्या के चलते काफी प्रताड़ना भी झेलनी पड़ी है. जैसी की समाज में अमूमन देखने को मिलता है.
जब क्रम उम्र में बच्चे इस चक्र से गुजर रहे होते हैं कि लड़का होने के बावजूद उनकी हरकतें फीमेल वाली रहती है, क्योंकि, हार्मोन इश्यू रहता है. जिसकी वजह से लोग छिंटा-कसी और छेड़ने (मजे लेने) करने से बाज नहीं आते हैं. वहीं अनाया ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में बात करते हुए बताया कि,
"एक क्रिकेटर मुझे अपनी गंदी तस्वीरें भेजते थे. वो कहते थे, चलो कार में, हम तुम्हारे साथ संबंध बनाना चाहते हैं. कुछ क्रिकेटर मुझे सबके सामने गाली देते थे और बाद में फोटो मांगते थे."
''8 से 9 साल उम्र में एहसास हुआ कि वह गलत शरीर में हैं''
वहीं संजय बांगर (Sanjay Bangar) को टीम इंडिया का बहुत बड़ा नाम है. जब अनाया ने अपने पिता को लड़की बनने के बारे में बताया तो उन्होंने क्रिकेट छोड़ने की सलाह दी. लेकिन, अब वह क्रिकेट नई खेल पाएंगी. क्योंकि,महिला क्रिकेट में ट्रांसजेंडर्स को खेलने की अनुमति नहीं दी है. अनाया को इस बात का दुख है. बता दें कि अनाया ने आगे बात करते हुए बताया कि उन्हें इस बात कब ऐसास हुआ कि उन्हें लड़की बनना है.
, “मैं मां की अलमारी से कपड़े पहनती थी और शीशे में खुद को देखती थी. तब समझ आ गया था कि मुझे लड़की बनना है.”
भारत एक विकासशील देश है. जहां ट्रांसजेंडर को अपराध की नजर से देखा जाता है. क्योंकि, भारत में बेटा और बेटी को प्यार से स्वीकर कर लिया जाता है. लेकिन, किसी माता-पिता को पता लग जाए कि उनका बच्चा समलैंगिक है तो उस परिवार के लिए मुश्किल खड़ी हो जाती है. कम पढ़े-लिखे परिवारों के लिए ये एक बहुत बड़ा मुद्दा बन जाता है. समाज के तानों-बानों के डर से इस स्थिति में बेटे को घर से बाहर निकाल देते हैं और रिश्ता भी तोड़ देते हैं.
Tagged:
Sanjay Bangar