Rishabh Pant के लगातार खराब प्रदर्शन पर अब संजय बांगर ने लगाई युवा बल्लेबाज की क्लास, बोले- 'इसे क्रिकेट का ज्ञान ही नहीं...'
Published - 11 May 2025, 02:43 PM | Updated - 11 May 2025, 02:44 PM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बल्लेबाजी न कर पाने की वजह से लगातार सवालों के घेरे में हैं। आईपीएल 2025 ऋषभ पंत ने अपने खराब प्रदर्शन से काफी निराश किया है। जिसके बाद अब उनके टीम इंडिया में सेलेक्शन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। इसी बीच अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर संजय बांगर ने ऋषभ पंत की कमीं को सामने रखा है। उन्होंने खिलाड़ी के शॉट सेलेक्शन पर सवाल उठाए हैं। दिग्गज ने यहां तक कह दिया है कि उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट में अभी काफी कुछ सीखने की जरुरत है।
Rishabh Pant की बल्लेबाजी पर संजय बांगर क्या बोले

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) रन बनाने के लिए काफी संघर्ष कर रहे हैं। खिलाड़ी के रन बना पाने पर उनकी काफी आलोचना भी हो रही है। अब टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और आरसीबी के पूर्व कोच संजय बांगर ने पंत को लेकर बड़ी बात कह दी है। संजय बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में कहा कि
“ऋषभ पंत सफेद गेंद के फॉर्मेट को अभी समझ नहीं पाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं लेकिन वनडे और टी20 में उन्हें बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। आईपीएल 2025 में मैंने देखा कि वो कई बार विकेट के पीछे शॉट खेलने की कोशिश में अपना विकेट गंवा बैठे।”
'Rishabh Pant रिवर्स स्वीप और बहुत फाइन खेलने के चलते उलझे': संजय बांगर
ऋषभ पंत के आउट होने के तरीकों पर बात करते हुए संजय बांगर ने आगे कहा कि वो रिवर्स स्वीप और बहुत ज्यादा फाइन खेलने के चलते उलझ गए हैं। संजय बांगर ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि “जब ये विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी बेस्ट फॉर्म में होता है तो वो कवर ड्राइव, मिड विकेट के ऊपर से शॉट खेलते हैं, लेकिन इस बार वो रिवर्स स्वीप और बहुत फाइन शॉट खेलने की कोशिश में उलझ गए। जब आप मैदान में सामने की ओर रन बनाने की कोशिश करते हैं, तभी बाकी एंगल्स खुलते हैं। लेकिन, अगर आप सिर्फ पीछे की दिशा में रन बनाने का सोच रहे हैं, तो आगे की गेंदों को खेल पाना काफी मुश्किल हो जाता है।”
IPL 2025 में बुरी तरह फ्लॉप हुए Rishabh Pant
ऋषभ पंत को इस साल आईपीएल मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी बोली लगाकर खरीदा थी। लेकिन इस साल उन्होंने अपने खराब प्रदर्शन से सभी को निराश किया है। ऋषभ पंत ने अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 11 मैच की 10 पारियों में 128 रन ही बनाए हैं। इस दौरान खिलाड़ी के बल्ले से सिर्फ एक हाफ सेंचुरी निकली है। हैरानी कि बात ये है अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए फेमस पंत (Rishabh Pant) ने अब तक सीजन में 11 चौके और 6 छक्के लगाए हैं।
ये भी पढ़ें- IPL 2025 मेगा ऑक्शन में जिस खिलाड़ी पर हुई पैसों की बारिश, अगले साल उसके लिए खरीददार ढूँढना भी हो जाएगा मुश्किल
Tagged:
rishabh pant IPL 2025 Sanjay Bangar