'ऋषभ पंत बन सकते हैं भारत के लिए एडम गिलक्रिस्ट', संजय बांगर ने दिया ऋषभ पंत को 'सक्सेस मंत्र'
Published - 21 Jun 2022, 12:48 PM

भारतीय टीम के पूर्व पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर बडा बयान दिया है. बाएं हाथ के बल्लेबाज पंत बड़े शॉट्स खेलने में माहिर हैं. वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर मैच पलटने का माद्दा रखते हैं. अगर कुछ रणनीतियों में फेरबदल कर लिया जाए, तो ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए एडम गिलक्रिस्ट की भूमिका निभा सकते हैं.
Sanjay Bangar ने पंत की बैटिंग पर दी ये राय
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/06/Sanjay-Bangar-1-1024x576.jpg)
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. पंत की बड़ी कमजोरी है कि वह खराब शॉट्स खेलकर अपना विकेट गंवा देते हैं.
जिसकी वजह से वह बड़ी पारी खेलने से रह जाते हैं. वहीं पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने कहा कि पंत टीम इंडिया के लिए एडम गिलक्रिस्ट की भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि,
'मैं इसके बारे में पिछले 3 सालों से सोच रहा हूं कि अगर आप सचिन तेंदुलकर के करियर के बारे में देखोगे तो उन्होंने अपनी पहली सेंचुरी ऊपर क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 75वीं या 76वीं पारी में कीवी के खिलाफ लगाई थी. अभी टीम इंडिया दांए-बांए बल्लेबाजों के कॉम्बिनेशन ढूंढ रही है. जिसमें पंत टीम इंडिया के लिए वही कर सकते हैं. जो ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम गिलक्रिस्ट किया करते थे.'
ओपनिंग में पंत मचा सकते हैं धमाल
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/06/rohit-sharma-rishabh-pant.webp)
भारतीय टीम के पास सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा की जगह पक्की है. वह हमेशा टीम के लिए पारी की शुरूआत करते हुए नजर आते हैं. ऐसे में बांगर का मानना है कि ऋषभ पंत को ओपनिंग में उतारा जाए, तो वह पॉवर प्ले में धुंधाधार रन बनाकर टीम को दे सकते हैं.
संजय बांगर (Sanjay Bangar) का मानना है कि रोहित शर्मा और ऋषभ पंत की जोड़ी गेंदबाजों के लिए टेंशन पैदा कर सकती है. दांए और बांए हाथ के बल्लेबाजों को बॉलिंग करना एक गेंदबाज के लिए इतना आसान नहीं होता है.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर