पूर्व भारतीय कोच ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर तारीफ, अश्विन और हर्षल के लिए कही ये खास बात
Published - 23 Nov 2021, 04:52 AM

Table of Contents
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 3 मैचों की T20I सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। भारत ने लगातार दूसरी बार कीवी टीम को टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। चारों ओर रोहित एंड कंपनी के प्रदर्शन पर चर्चा हो रही है। इस बीच भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने टीम के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। जहां, उन्होंने हर्षल पटेल व रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी की जमकर तारीफ की।
Sanjay Bangar ने हर्षल को बताया प्लस प्वॉइंट
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/11/photo_2021-11-22_10-56-34-1024x683.jpg)
आईपीएल 2021 में पर्पल कैप जीतने वाले तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ड्रीम डेब्यू किया। उन्होंने दो मैच खेले, जिसमें 2-2 विकेट चटकाए। अब स्टार स्पोर्ट्स के शो में Sanjay Bangar ने हर्षल की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा,
‘इसके साथ ही पेसर हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने अपने डेब्यू मैच में जिस तरह से मौके का फायदा उठाया, वह वास्तव में प्रभावशाली रहे। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी स्लोवर गेंद की विविधता पर बहुत अधिक भरोसा करने के लिए जाने जाते हैं। एक ऐसे मैच में जिसमें बहुत ओस थी, इसके बावजूद हर्षल ने उस चुनौती को पार कर लिया और गीली गेंद से वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। फिर भी कटर और धीमी बाउंसरों के साथ अपनी विविधताओं का इस्तेमाल किया। मुझे लगा कि यह भारतीय टीम के लिए भी एक बड़ा प्लस प्वॉइंट है।’
अक्षर-अश्विन ने किया शानदार प्रदर्शन
रविचंद्रन अश्विन की जब से T20I क्रिकेट में वापसी हुई है, वह मैच दर मैच खुद को साबित करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। सीरीज में अश्विन ने 2 मैच में 3 विकेट चटकाए। वहीं अक्षर पटेल ने एक मैच खेला और अक्षर पटेल ने 3 मैचों में 4 विकेट चटकाकर भारत को सफलता दिलाने में अहम योगदान दिया। Sanjay Bangar ने आगे कहा,
‘सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। सभी बहुत ही पेशेवर रहे। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों ने जरूर कुछ दबाव बनाया लेकिन जिस तरह भारतीय स्पिनरों ने बीच के ओवरों में कमाल दिखाया, वह सच में शानदार है। रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल, दोनों ने मिलकर अच्छी गेंदबाजी की है, उन्होंने बीच के ओवरों में भारतीय टीम के लिए वास्तव में अच्छा काम किया।’
भुवनेश्वर ने दिखाया स्विंग का कमाल
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/07/bhuvneshwar-kumar-1618303214.jpg)
इस सीरीज में टीम इंडिया के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 3 विकेट चटकाए। उन्होंने अपनी स्विंग गेंदबाजी का कमाल दिखाया। Sanjay Bangar ने भुवी के बारे में बात करते हुए कहा,
‘सीरीज में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाज के बिना कुछ नहीं कहा जा सकता। उन्होंने अपनी स्विंग से कमाल दिखाया क्योंकि जब भी वह खेलते हैं तो नई गेंद से गेंदबाजी करते हैं, तो उन्हें अपनी स्विंग वापस मिल जाती है। डेरिल मिशेल का पहले मैच में उन्होंने जो विकेट लिया, वह एक सपने की तरह था और यह भारतीय टीम के लिए वास्तव में अच्छा है क्योंकि वह ऐसे गेंदबाज हैं जो आपको पावरप्ले के अंदर पहले 6 ओवरों में शुरुआती सफलता दिला सकते हैं और यह किसी भी विरोधी टीम को पीछे छोड़ देता है।’