IPL 2022: क्या फाफ डु प्लेसिस होंगे RCB के अगले कप्तान? कोच संजय बांगर के इस बयान ने कर दिया साफ

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Sanjay Bangar on RCB Captaincy faf du plessis

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने 22 खिलाड़ियों को खरीदा है और कुल 25 खिलाड़ियों का स्क्वॉड बनान के बाद हेड कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar) काफी खुश हैं. उन्होंने ऑक्शन के खत्म होने के बाद इस पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. खासकर दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस को अपनी टीम से जोड़ने के बाद संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने क्या कुछ कहा है इसके बारे में हम आपको बता देते हैं.

कप्तान को लेकर कोच ने दिए संकेत

Sanjay Bangar

दरअसल बैंगलोर के  मुख्य कोच का कहना है कि वो डु प्लेसिस, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और दिनेश कार्तिक को अपनी से जोड़कर खुश हैं. क्योंकि इन खिलाड़ियों के आने से टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी क्रम से मजबूती मिली है. बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने कहा,

"फाफ डु प्लेसिस के टीम से जुड़ने से बल्लेबाजी विभाग में मजबूती आएगी. वह एक अच्छे और अनुभवी बल्लेबाज हैं. उन्होंने शीर्ष स्तरों पर काम किया है. हम किसी ऐसे खिलाड़ी को देख रहे थे जो हमारे टॉप आर्डर को मजबूती दे सके. इसलिए हमने उन्हें खरीदा. खेल का शीर्ष क्रम वही बल्लेबाज संभाल सकता है जिसके पास कई अलग-अलग प्रारूपों में खेलने का विविध अनुभव हो. इसके साथ ही फाफ डु प्लेसिस में कप्तानी के भी गुण हैं".

हमने इस साल ऑक्शन में एक बेहतरीन टीम तैयार की है- हेड कोच आरसीबी

 RCB Full Squad After IPL 2022 Auction

आगे इसी सिलसिले में बात करते हुए संजय बांगर ने (Sanjay Bangar) ने आरसीबी की प्रेस रिलीज में कहा,

"हमे इस बात की खुशी है कि हमने ऑक्शन में एक संतुलित टीम बनाई है. हमारी प्लानिंग स्थिरता लाने की थी और साथ ही, एक टी20 टूर्नामेंट में बदलती परिस्थितियों के कारण भिन्नताएं भी थीं. हमारा लक्ष्य हर खिलाड़ी के लिए एक ठोस भूमिका रखना है जिसे हम उसी रूप में कुछ बैक-अप के साथ चुनते हैं. हमने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से प्रतिभाओं का एक अच्छा पूल हासिल किया है."

आगे आरसीबी के हेड कोच ने कहा,

"जोश हेज़लवुड गेंदबाजी विभाग के लिए एक महान खिलाड़ी हैं. वो हमें हर बार दिखाता है कि वह सभी गेंद के साथ सबसे अच्छा प्रदर्शन कर सकता है. टी20 फॉर्मेट का उनके पास काफी अनुभव है."

Faf Du Plessis IPL 2022 Sanjay Bangar