WTC Final: टीम इंडिया को 7 जून से इंग्लैंड की सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलना है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले ही भारतीय टीम और उसके खिलाड़ियों की चर्चा जोरों पर है. इस बीच, पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने फाइनल के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन किया है, जिसमें उन्होंने कुछ खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है और कुछ को बाहर का रास्ता दिखाया है। आइए WTC फाइनल के लिए संजय की प्लेइंग 11 पर एक नजर डालते हैं।
टीम में 4 तेज गेंदबाजों को शामिल करने की दी सलाह
पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच ने कॉमेंट्री करते हुए प्लेइंग 11 का चयन किया। उन्होंने कहा, ''टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम को 4 तेज गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए. इसमें मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने अपनी जगह पक्की कर ली है. दोनों भी शानदार फॉर्म में हैं. जबकि उमेश यादव ने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है. अवसर दिया।" वहीं, शार्दुल ठाकुर को बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल किया जाना चाहिए। वह तेज गेंदबाजी भी करता है। आपको बता दें कि शार्दुल ने ऑस्ट्रेलिया से लेकर इंग्लैंड तक टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया है."
संजय ने जडेजा की जगह अश्विन को पहली पसंद बताया
संजय बांगड़ ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'आर अश्विन अपनी गेंद से बल्लेबाजों को हवा में ज्यादा परेशान करते हैं. वहीं रवींद्र जडेजा रफ का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में मैं फाइनल में आर अश्विन को मौका देना चाहूंगा. ओपनिंग जोड़ी इस बारे में उन्होंने कहा कि इसके लिए मौजूदा फॉर्म को तरजीह दी जाती है. ऐसे में फाइनल में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ही ओपनिंग करते नजर आएंगे. नंबर-3 पर चेतेश्वर पुजारा और नंबर-4 पर विराट कोहली खेलेंगे. वहीं इसके बाद अजिंक्ये रहाणे और छठे नंबर पर केएस भरत को टीम में शामिल किया ।
बीजीटी में जडेजा का प्रदर्शन शानदार था
गौरतलब हो कि संजय बांगड़ ने रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को अपनी प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया है, जबकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जडेजा और पटेल का प्रदर्शन शानदार रहा था. जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि रवींद्र जडेजा को बॉर्डर गावस्कर सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था।
WTC फाइनल के लिए भारत की प्लेइंग 11 का चयन संजय बांगर ने किया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।
यह भी पढ़ें: WTC फाइनल से 8 दिन पहले बदल गई दोनों टीमे, ICC ने अचानक किया स्क्वॉड का ऐलान